/

UP : दो जनवरी तक बरेली में ठंड का प्रकोप, प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट

16 mins read

परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश: 15 जनवरी को फिर से खुलेंगे स्कूल

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवा के असर से सोमवार को बरेली पर कोहरे की चादर तनी रही। बादल भी छाए रहे। दिन के तापमान में सात डिग्री की गिरावट हुई। मौसम विभाग ने दो जनवरी तक कोहरा, शीत दिन (कोल्ड डे) का येलो अलर्ट जारी कर सुरक्षा संबंधी एहतियात बरतने की अपील की है। उधर, परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। बेसिक कलेंडर के मुतााबिक 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। अब 15 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

रविवार को दिन भर धूप रही और शाम से कोहरा छाने लगा था। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि भोर में बादलों के प्रवेश के साथ कोहरा और घना होने लगा। सोमवार की सुबह गलन भरी रही। बादलों के जमावड़ा से सूरज के दर्शन नहीं हुए। लोग गर्म कपड़ों से ढंके रहे। दिन में जगह-जगह शहर में अलाव जलते दिखे। ठंड से निजात के लिए घरों में हीटर, ब्लोअर, वार्मर आदि चले। बाजारों में आम दिनों के सापेक्ष भीड़भाड़ कम रही। अधिकतम तापमान सात डिग्री की रिकॉर्ड गिरावट के साथ 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पछुआ हवा के साथ बादलों का प्रवेश हुआ। धूप न निकलने से ठिठुरन बढी। तीन दिन तक शीत दिन का अनुमान है।

फसलों के लिए फायदेमंद है कड़ाके की ठंड
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. रंजीत सिंह के मुताबिक दो दिन पूर्व हुई हल्की बारिश ने सिंचाई की समस्या दूर कर दी। तो अब कड़ाके की ठंड से उन्हें भरपूर नमी भी मिलेगी। इससे गेहूं, गन्ना, दलहनी, सब्जी संबंधी फसलों को विशेष लाभ होगा। पर किसानों से अपील है कि वे कीटनाशी का प्रयोग खेतों में कर दें। क्योंकि नमी से फसलों में कीड़े लगने की आशंका होती है।

बीपी और दिल के मरीज रखें सेहत का ख्याल
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरके गुप्ता के मुताबिक तापमान के बीच अगर दस डिग्री से कम अंतर है तो शरीर में खून का प्रवाह की गति प्रभावित होती है। सोमवार को महज दो डिग्री का अंतर रहा। लिहाजा, दिल और बीपी के मरीज खुद को गर्म रखने के लिए बगैर जरूरी कार्य के न निकलें। गर्म कपड़े पहने रहें। दवाएं भी साथ रखें और नियमित सेवन करें। ताकि खतरे की आशंका न रहे।

कैंप फायर से शहरी करेंगे नववर्ष का होगा आगाज
मौसम विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार पछुआ हवा के चलते अगले तीन दिन तक धूप नहीं होगी। बादलों के मंडराने के साथ पहाड़ाें से शहर में प्रवेश कर रही हवा से ठिठुरन बरकरार रहेगी। ऐसे में दिसंबर का आखिरी दिन और नववर्ष का आगाज ठिठुरन के बीच होगा। इससे निजात के साथ शहरवासी कैंप फायर का आनंद भी ले सकेंगे। तमाम शहरवासियों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog