डा.लाल पैथ लैब के पिकप पाइंट की आड़ में साबरी पैथोलॉजी लैब का फर्जीवाड़ा
बिना रजिस्ट्रेशन के बनाई जा रही फर्जी हस्ताक्षर करके रिपोर्ट मुरादाबाद। अमरोहा रोड़ स्थित पैगम्बरपुर में संचालित साबरी पैथोलॉजी लैब का पंजीकरण सीएमओ कार्यालय मुरादाबाद में नहीं है इसके बावजूद संचालक कामिल चोरी चुपके अपने हस्ताक्षर करके फर्जी रिपोर्ट बनाकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। अनट्रेंड स्टाफ डोर टू डोर जाकर मरीजों का खून निकाल रहें हैं और बायोमेडिकल वेस्ट कचरें को वहीं नाली या कूड़े के ढ़ेर पर फैंककर बीमारियां फैला रहें हैं। सीएमओ डा. कुलदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए फोन पर बताया कि पैगम्बर पुर में छापेमारी करके दो अवैध पैथोलॉजी लैबों को सील
अपंजीकृत है कैलसा बोडर के गांव पृथ्वीपुर में नबाव क्लीनिक
अमरोहा जनपद के सीएमओ दफ्तर का मिला संरक्षण सरकार की कहानीअमरोहा (शहजाद )। अमरोहा के कैलसा बोडर पर स्थित पृथ्वीपुर गांव में झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल फैला है। झोलाछाप डॉक्टर भी खुद को बीयूएमएस बताकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इन फर्जी डाक्टरों को सीएमओ दफ्तर में बैठे नोडल अधिकारी का संरक्षण प्राप्त होता है। सूत्रों से मिली जानकारी बताती है कि गांव पृथ्वीपुर कैलसा बोडर के पास डा. नवाब सैफी प्रेक्टिस करता है। संचालक इंजेक्शन से लेकर ऐलोपैथिक दवाओं से भी मरीजों का उपचार कर रहा हैं। बायोमेडिकल वेस्ट कचरें को डाक्टर साहब खुले मैदान में
अमरोहा के जोया में बिना पंजीकरण संचालित हो रहा ‘सिटी नर्सिंग होम
झोलाछाप डॉक्टर तीन-तीन हजार रुपए में करते आप्रेशन स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी के संरक्षण में संचालित हो रहा ये फर्जीवाड़ा सरकार की कहानी/ जरीस मलिक अमरोहा। उत्तर प्रदेश केजनपद अमरोहा के कस्बा जोया स्थित इकबाल नगर में हज टावर के पास संचालित ‘सिटी नर्सिंग होम एंड पैथोलॉजी लैब’ पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि यह नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग के पंजीकरण के बिना ही वर्षों से संचालित हो रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस नर्सिंग होम में न तो प्रशिक्षित स्टाफ है और न ही योग्य चिकित्सक। संचालक तौसिफ झोलाछाप डॉक्टरों
अमरोहा की साक्षी ने 12वीं में प्रदेश में दूसरा स्थान, मुरादाबाद की रितू ने 10वीं में तीसरी रैंक हासिल की
UP Board 2025: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित, अब सरकार की कहानी पर रिजल्ट की जानकारी प्राप्त करें संभल हाईस्कूल टॉपर लिस्ट आराध्या वर्मा 93.33% जगदीश सरन सराफ एस एस एम आई सी, चंदौसी, संभलदिव्या 93.00% एल एफ एकेडमी आई सी, भवालपुर, संभलमोहम्द सनीब 92.83% एच बी एम इंटर कॉलेज, बराही, संभललक्षी चौधरी 92.50% एल एफ एकेडमी आई सी, भवालपुर, संभलमो. आमिर 92.50% एस एम इंटर कॉलेज, रटूपुरा, संभलहिमांशु पाल 92.00% राजेश कुमार एस विद्या मंदिर आई सी, चंदौसी, संभलकानू संधू 92.00% एल एफ एकेडमी आई सी, भवालपुर, संभलअनुराधा वर्मा 92.00% जगदीश सरन सराफ एस एस एम आई सी,
नशीला पदार्थ पिलाकर शोषण, मुरादाबाद में धर्म परिवर्तन के लिए धमकियां, आरोपी की तलाश जारी
अमरोहा की महिला के साथ भगतपुर में दुष्कर्म, आरोपी ने फोटो और वीडियो बनाकर दो साल तक धमकाया Amroha News : भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने अमरोहा की महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। फोटो और वीडियो बनाकर उसे दो साल तक ब्लैकमेल किया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट की मदद लेते हुए केस दर्ज कराया है। अमरोहा जिले के
अमरोहा में दिनदहाड़े लूट, रालोद नेता के पंप को बनाया निशाना
सेल्समैन से 5 हजार की लूट, भागते समय स्टाफ ने दबोचे दोनों आरोपी रालोद के जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनवीर सिंह चिकारा के पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन से बाइक सवार दो बदमाशों ने पांच हजार रुपये लूट लिए। पंप के स्टाफ ने भाग रहे दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तलाशी में दोनों से 82 हजार रुपये बरामद हुए। दोनों ने कुछ दिन पहले चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। नौगांवा सादात क्षेत्र के कैलबकरी निवासी रालोद के जिलाध्यक्ष मनवीर सिंह
अमरोहा: चोरी के बाद भागते समय पकड़े गए युवक, कब्जे से बरामद हुआ सामान
ग्रामीणों ने पकड़े चोर, बचने के लिए की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी किसान के घर में चोरी कर भागते समय आहट होने पर परिवारों के लोगों की आंख खुल गई। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरों ने ग्रामीणों पर गोली चलाने की कोशिश की, गनीमत रही फायर नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आरोपियों का कब्जे से चोरी के कुंडल और नकदी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र
Amroha : किसान ने आंगन में खुद को मारी गोली, हथियार बरामद, गूंजती आवाज से दहले परिजन
पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा किया बरामद, जांच में जुटी टीम बावनपुरा माफी गांव में रहने वाले किसान जतिन (29) ने घर के आंगन में तमंचे से खुद को गोली से उड़ा लिया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस से जांच पड़ताल की और तमंचे को बरामद कर लिया। मामले में पुलिस ने घटना को इत्तेफाकिया दर्ज किया है। वहीं, पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक जतिन गांव में रहने वाले किसान रणवीर सिंह के बेटे थे। उनके परिवार में पत्नी और
Amroha : यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर कलाकार को मारी गोली
बाइक सवार तीन हमलावरों ने पेट्रोल पंप पर फिल्मी अंदाज में की फायरिंग पेट्रोल पंप पर पहले तेल डलवाने को लेकर हुए विवाद में बाइक सवार तीन युवकों ने देहाती फिल्म कलाकार को गोली मार दी। हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गए। घायल को उनके साथी सीएचसी में लेकर आए। दिन दहाड़े फिल्म कलाकार को गोली मारने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यूपी के गजरौला से सटे तिगरिया खादर निवासी चमन का कहना है कि वह देहाती फिल्म कलाकार
साजिश या रंजिश? मुंह दबाकर की गई हत्या, पुलिस ने जुटाए अहम सबूत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, दम घुटने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी Moradabad News : बछरायूं रेलवे स्टेशन के पास मृत हालात में मिली युवती की मुंह दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। चार दिन बाद भी युवती की शिनाख्त न होने पर उसके दूसरे राज्य या जिले के होने की संभावना जताई गई है। दो मार्च को रेलवे स्टेशन से भगवानपुर भूड़ जाने वाले मार्ग पर स्थित एक आम के बाग में करीब 25 साल की युवती का शव पड़ा मिला था।शव की हालत काफी खराब थी। शिनाख्त न होने पर पुलिस
शादी के नौ महीने बाद विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मायके वालों का आरोप – दहेज के लिए ससुरालियों ने की हत्या Amroha News : प्रेम विवाह के नौ माह बाद ससुराल में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संभल के केलादेवी थाना क्षेत्र के गांव निरयावली निवासी सुशीला ने करीब नौ माह पहले सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सांपा निवासी गौरव के साथ प्रेम विवाह किया था। बृहस्पतिवार को सुशीला का शव ससुराल में ही फंदे से लटका मिला था। सूचना मिलते ही मायके
अमरोहा में बड़ा हादसा टला, चलती कार में लगी आग, बारातियों ने कूदकर बचाई जान – वीडियो वायरल
कुछ ही देर में राख हुई कार, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू बरातियों से भरी कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कार में सवार बरातियों ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। मौके पर आई फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बाद में कार सवार लोग दूसरी कार से वापस चले गए। गजरौला क्षेत्र के गांव तिगरी धाम से बृहस्पतिवार की रात एक युवक चिंटू की बरात थाना धनौरा के गांव शेरपुर गई थी। वर पक्ष की ओर से गांव के करीब आठ लोग
अमरोहा में हत्याकांड का खुलासा, भतीजे ने हत्या कर जमीन पर कब्जे के लिए की थी वारदात
अमरोहा में लापता किसान की हत्या, भतीजे की निशानदेही पर बरामद हुआ कंकाल बीस माह से लापता किसान का कंकाल गड्ढे से बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक किसान के भतीजे ने जमीन के लालच में हत्या कर शव को गड्ढे में दबाया था। भतीजे की निशान देही पर ही कंकाल बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव देहरा मिलक का है। गांव निवासी 50 वर्षीय किसान छोटे सैनी पुत्र बिहारी बीस माह पहले अचानक लापता हो गए थे। 17 जून 2023 को थाने
अमरोहा आग हादसा: मंडी इलाके में आग की घटना, दमकल विभाग ने निभाई अहम भूमिका
दमकल विभाग ने की आग बुझाने की कोशिश, पुलिस भी शामिल अमरोहा के मंडी इलाके में सोमवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब यहां आग लग गई। अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी अभी आग पर काबू पाने में लगे हैं। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। एसडीएम सुधीर कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। एसडीएम सुधीर कुमार ने कहा, ‘तेज हवाओं के कारण आग और भड़क गई और पूरा मंडी क्षेत्र आग की चपेट
यूपी में पांच साल की बच्ची की हत्या, चाचा-चाची पर आरोप, साजिश का खुलासा
यूपी: जमीन के लालच में पांच साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या, चाचा-चाची गिरफ्तार जमीन के लालच में चाचा-चाची ने पांच साल की मासूम (खुशबू) की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसे छत से नीचे फेंक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। मां की तहरीर पर पुलिस ने चाचा-चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। घटना क्षेत्र के गांव पत्थरकुटी की है। नगर से सटे ग्राम पत्थरकुटी में जसपाल सिंह व उसके भाई लोकेश सैनी का परिवार रहता है। जसपाल
अलीगढ़ में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, चोरी की बाइक और हथियार बरामद
मुखबिर की सूचना पर अलीगढ़ पुलिस ने चोरों के गिरोह का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 8 जनवरी रात अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा है। यह गिरोह जिले में घूम-घूम कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चाैकी इंचार्ज नगला पटवारी अभय कुमार सिंह की टीम ने रामगढ़ पंजीपुर के पास से सलमान निवासी मियां की सराय सदिया वाली मस्जिद के पास थाना देहलीगेट, शादाब उर्फ वसीम निवासी भुजपुरा, थाना कोतवाली नगर व मुबीन निवासी
बोरी खोलते ही मच गया हड़कंप, युवती का बिना गर्दन वाला शव मिला
अमरोहा में गंगा जल में मिली युवती की बिना गर्दन की लाश, पुलिस में मचा हड़कंप अमरोहा के गजरौला में तिगरी के सामने गंगा जल में युवती की बिना गर्दन की लाश मिली। लाश बोरी में बंद थी। मृतका काला लोअर और छींटदार धारीदार सूट पहने हुए थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। गर्दन नहीं होने के कारण मृतका की पहचान नहीं हो सकी। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7.30 बजे तिगरी के ग्रामीणों ने
मंडी धनौरा में विवाद: मस्जिद से सटे कुएं की खोदाई को लेकर हिंदू समाज ने किया विरोध प्रदर्शन।
सांप्रदायिक माहौल को देखते हुए रोक दी खोदाई: पुलिस ने स्थिति को संभाला और अतिरिक्त फोर्स को बुलाया। अमरोहा के मोहल्ला सुभाष नगर स्थित तेली वाली मस्जिद से सटे कुएं की हिंदू समुदाय के लोगों ने बृहस्पतिवार की रात खोदाई शुरू कर दी। दूसरे समुदाय के लोगों पर कुएं पर कब्जा कर उसे पाटने का आरोप लगाया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल को देखते हुए कुएं की खोदाई के कार्य को रुकवा दिया। अतिरिक्त फोर्स को
लॉरेंस की UPPSC परीक्षा के बाद मौत, परीक्षा केंद्र के गेट पर दिखा मरने से पहले का वीडियो
लॉरेंस शर्मा की मौत के बाद परिवार में मातम, आईएएस बनने की थी इच्छा यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की दूसरी पाली का पेपर देने के बाद केंद्र से बाहर निकले बुलंदशहर के लॉरेंस शर्मा (21) अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। पुलिस ने परीक्षार्थी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे। माता-पिता की इकलौती संतान था लॉरेंशसलॉरेंस शर्मा बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के तोमड़ी गांव के रहने वाले थे। उनके पिता प्रवीण कुमार शर्मा किसान हैं। जबकि, माता रजनी गृहणी हैं। परिवार के इकलौते बेटे लॉरेंस आईएएस
अमरोहा में बुलेट सवारों ने युवती का किया पीछा, विरोध करने पर थप्पड़ और अपशब्द
होटल से खाना लेकर लौट रही युवती और युवक से मनचलों ने किया दुर्व्यवहार अमरोहा में एक होटल से खाना लेकर लौट रही स्कूटी सवार युवती से बुलेट सवार दो मनचलों ने छेड़छाड़ की। युवती के साथ गांव का एक युवक भी था। जब उन्होंने मनचलों का विरोध किया तो थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती शनिवार देर शाम स्कूटी से अमरोहा के एक अस्पताल में परिचित से मिलने आई थी। उसके साथ
मासूम अंकुल का शव नाले में मिलने से परिवार में मचा कोहराम, आठ घंटे से था लापता
अंकुल का शव मिलने के बाद परिवार में शोक, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की अमरोहा : घर के बाहर खेलते समय गायब हुए बालक अंकुल (11) का शव 18 घंटे बाद नाले में उतराता मिला। बालक की मौत की सूचना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर एतमाली में किसान सतपाल सिंह का परिवार रहता है। सतपाल सिंह का 11 वर्षीय बेटा अंकुल शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया
अमरोहा : हाईवे पर दर्दनाक हादसा, धागे से भरा ट्रक पलटने से महिला की मौत
सावित्री देवी की मौत और ममता देवी की गंभीर स्थिति, ट्रक पलटने का दर्दनाक मंजर रजबपुर हाईवे पर धागे से भरा ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर सावित्री देवी (32) की मौत हो गई। उनके गांव की रहने वाली ममता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घर से टहलने निकली थीं। ट्रक पलटने के बाद हाईवे किनारे खड़े नीम के पेड़ को चपेट में ले लिया, जिसके गिरने से किसान का टिनशेड ध्वस्त हो गया। इस हादसे में एक घोड़े की भी मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए
अमरोहा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, कार की टक्कर से बालक की मौत, पिता घायल।
प्रतीक की मौत के बाद परिवार में मातम, पुलिस ने कार जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार। भोपाल सिंह रजबपुर थाना क्षेत्र के मंगूपुरा गांव के रहने वाले हैं। उनके परिवार में पत्नी रचना देवी और एक बेटी व एक बेटा है। परिजनों के मुताबिक रचना की तबीयत खराब चल रही है। सोमवार सुबह भोपाल सिंह जांच के लिए पैथोलॉजी लैब पर पत्नी का ब्लड देकर गए थे। स्टाफ ने शाम के समय रिपोर्ट की बात कही थी। इस पर भोपाल सिंह सोमवार शाम चार बजे बेटे प्रतीक के साथ बाइक से रिपोर्ट लेने अमरोहा आए थे। जैसे ही उनकी
अमरोहा में हुआ हादसा, तीन दोस्तों को रौंदने वाली डीसीएम से एक की मौत
मृतक ने अपने पीछे पत्नी व तीन वर्षीय बेटी को छोड़ा डिडाैली हाईवे पर सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे तीन दोस्तों को डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में गांव सलेमपुर नवादा निवासी शाने आलम (26) की मौत हो गई। जबकि, दो घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, डीसीएम को भी कब्जे में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर नवादा गांव निवासी शाने आलम चौधरपुर स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। रविवार सुबह 11 बजे वह गांव के
अमरोहा: रेलवे फाटक पर ट्रेन से कटकर सिपाही के पति की मौत, शव के पास मिली शराब की बोतलें
मौके पर बाइक और फिनायल की बोतल भी मिली पुलिस ने की जांच शुरू अमरोहा जिले के थाने में तैनात महिला सिपाही के हाथरस निवासी पति राहुल (35) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उनका शव गुलड़िया रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने मौके से बाइक, शराब के पाउच, फिनायल की बोतल और सिगरेट भी बरामद कीं। मृतक महिला सिपाही का पति है, पुलिस इस बात को बताने से कतरा रही है। जबकि, घरेलू विवाद में आत्महत्या की चर्चा है। फिलहाल, पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को हाथरस ले गए। ये मामला रजबपुर थाना
जमीन विवाद से परेशान आत्महत्या की धमकी लेकर कलक्ट्रेट पहुंचा किसान
हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए अमरोहा। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव कनैटा की मंढैया निवासी विक्रम सिंह किसान है। विक्रम ने बताया कि पिता स्वर्गीय रामफल ने 15 साल पहले गांव निवासी एक व्यक्ति से जमीन की अदला-बदली की थी। जिसके तहत आबादी की पौना बीघा जमीन दो बीघा खेत के बदले में ली थी। उसी दौरान उसके पिता की मौत हो गई। विक्रम सिंह ने जमीन के कुछ भाग में मकान बना लिया, बाकी हिस्सा खाली छोड़ रखा है। आरोप है कि परिवार के ही पिता-पुत्र बीती 13 मई को सुबह आठ
अमरोहा: गैराज में ठेकेदार पर गोलीबारी, CCTV में कैद हुई वारदात, आरोपी फरार
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोग, कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल गैराज पर कार ठीक कराने पहुंचे कांठ के रहने वाले ठेकेदार विनीत कुमार को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। गैराज में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कांठ थानाक्षेत्र के आवी हाफिजपुर में ऋषिपाल सिंह का परिवार रहता है। उनका एक बेटा नरेंद्र सिंह किसानी करते हैं। जबकि विनीत
अमरोहा: शिकायतकर्ता युवक को बिजली कर्मियों ने बंधक बनाकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
वीडियो वायरल होने के बाद बंधक बनाने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग बिजली कटौती की शिकायत करने बिजलीघर पहुंचे युवक को बिजलीकर्मियों ने कमरे में बंद कर लिया। उन्होंने उसकी पिटाई भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।हसनपुर क्षेत्र के गांव बिजलपुर में कई दिन से बिजली कटौती जारी है। ग्रामीणों के मुताबिक रोजाना करीब आठ से दस घंटे की कटौती की जा रही है। गांव निवासी बंटी बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे साथियों के साथ बाइक से बिजलीघर पर कटौती की
पुलिस चौकी के पास प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, दिल दहला देने वाली वारदात
दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज की गजराैला : औद्योगिक क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर विक्रम सिंह (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया था। उसे हिरासत में ले लिया गया है। विक्रम सिंह चकनवाला गांव के रहने वाले थे। वह दस वर्षों से मायापुरी मोहल्ले में रह रहे थे। हत्यारोपी बिजनौर जिले के शिवाला कलां थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा
वक्फ बोर्ड की अमरोहा में 2500 संपत्तियां
एक्ट में संशोधन नहीं चाहता मुस्लिम समाज अमरोह। केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन की तैयारी कर रही है। संशोधन के बाद इन संपत्तियों पर सरकार का सीधा दखल होगा। अमरोहा जिले में भी करीब ढाई हजार वक्फ संपत्तियां हैं जोकि एक्ट में संशोधन के बाद प्रभावित हो सकती हैं। वहीं, सैंकड़ों संपत्तियां विवादित हैं, जिन्हें लेकर मुकदमेबाजी चल रही है। केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए विधेयक लाने की तैयारी में है। जिसमें लगभग 40 संशोधनों का प्रस्ताव रखा गया है। जिले की वक्फ संपत्तियां भी इसके दायरे में आ जाएंगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मानें
एमडीए के बड़ी कार्यवाही: मुरादाबाद में नोटिस और अमरोहा में 6 कोचिंग सेंटर सील
मुरादाबाद (डेस्क)। एमडीए ने शनिवार को गजरौला स्थित बेसमेंट में चल रहें 6 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया और मुरादाबाद में दर्जनों अस्पताल और कोचिंग सेंटरों को नोटिस भेजा है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की इस बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मचा है। दिल्ली में हुए हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने अवैध और खासकर बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों, अस्पतालों, पैथोलॉजी लैबों और होटलों की जांच के निर्देश दिए थे। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने गजरौला के भानपुर मार्ग और स्टेशन चौराहे पर स्थित लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर की जांच की और बेसमेंट में चल रहे करीब छह
डीएम ने बिजली अफसरों को लगाई फटकार, निरीक्षण में टपकती मिली बिजलीघर की छत, टूटीं पड़ी थी कुर्सियां
जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की हकीकत का पता लगाने के दूसरे दिन शहर के बिजलीघरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे जिलाधिकारी अमरोहा। डीएम ने अमरोहा शहर के बिजलीघरों का औचक निरीक्षण किया। इसमें डबल नाइन बिजलीघर के कार्यालय की छत से पानी टपक रहा था। कार्यालय की कुर्सियां भी टूटी हुई मिलीं। मौके पर बिजलीघर पर तैनात सभी लाइनमैन ड्यूटी से गायब मिले। अमरोहा डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बिजली अफसरों को फटकार लगाते हुए सुधरने की नसीहत दी। जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की हकीकत का पता लगाने के दूसरे दिन जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने शहर के बिजलीघरों
अमरोहा में एक तरफा प्यार में गई दो जिंदगी, प्रेमिका को गोली मार छात्र ने दी थी जान
अमरोहा (डेस्क)। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक तरफा प्यार में प्रेमिका की गोली मारकर प्रेमी ने जान दे दी। बताया जाता है कि प्रेमिका की उसके परिजनों ने मंगनी कर दी थी। इससे आरोपी प्रेमी गुस्से में था। वह युवती को लगातार धमका रहा था। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के शाहिदपुर उर्फ सादपुर गांव में पॉलिटेक्निक के छात्र आयुष उर्फ चाहत ( 20) ने एक युवती प्रीति (20) को गोली मारने के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया। पुलिस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी
सात गायों की मौत प्रकरण में गौशाला प्रभारी समेत 5 पर मुकदमा, दो गिरफ्तार
अमरोहा: हसनपुर की कान्हा गोशाला में सात गायों की मौत और एक जिंदा गाय को दबाने की गूंज शासन तक पहुंच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन द्वारा हसनपुर ईओ पीएन दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, डीएम की ओर से उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निलंबन की संस्तुति भी की गई है। यही नहीं एसडीएम पर भी तबादले की गाज गिरी है। उन्हें तहसील से हटाते हुए मुख्यालय से अटैच किया गया है। गोशाला प्रभारी व सहप्रभारी को निलंबित कर दिए गए हैं। नगर में कान्हा गोशाला में करीब 400
अमरोहा! दुबई-हॉलैंड से लेकर मॉरीशस तक पहुंचा हसनपुर के आम का स्वाद
हसनपुर। आम का सीजन शुरू हो चुका है। हसनपुर क्षेत्र आम के लिए मशहूर है। यहां से हर विदेशों को आम भेजा जाता है। इस बार भी विदेशों से आम के ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। दुबई, हॉलैंड से लेकर मॉरीशस तक से आम खरीदने के लिए आर्डर मिल रहे हैं। जिससे आम उत्पादकों में उत्साह का माहौल है। आम निर्यातक अब आम आपूर्ति की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार आम के आकार और वजन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। माना जा रहा है कि 15 जून के बाद आम की खेप अरब देशों में भेजी जाएगी।
बाप ने अपहरण के आरोपी को बेच दी नाबालिग बेटी, छह पर मुकदमा
अमरोहा के सैदनगली थाने में मुकदमा अमरोहा (डेस्क )। अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण के आरोपी के साथ ही उसका सौदा कर दिया। बाल कल्याण समिति की चेतावनी के बाद भी उसकी शादी करा दी। इतना ही नहीं पीड़िता गर्भवती हो गई। हकीकत का पता चला तो बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सैदनगली थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान की नाबालिग बेटी को हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बहला-फुसलाकर कराकर ले गया था। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ 4 अगस्त
अमरोहा के गजरौला में स्टिंग ऑपरेशन में फंसा राशन डीलर, राशन की जगह तौल रहा था ईंट पत्थर
ग़ालिब हुसैन संवाददाताअमरोहा (गजरौला)। सरकार की मंशा है कि गरीब और मजदूर लोगों को मुफ्त राशन वितरण किया जाए और ताकि कोई भूख से न मरें। लेकिन राशन डीलर है कि गरीबों को राशन के बदले ईंट पत्थर मिलाकर बांट रहें हैं। एक राशन डीलर की इस करतूत को एक व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर शिकायत कर दी। जिसमें राशन वितरण करने वाला शख्स बुरी तरह फंसे गया। गजरौला में राशन की जगह पत्थर तौलकर पर्ची निकालने के मामले की जांच में राशन डीलर फंस गया है। पूर्ति निरीक्षक प्रीति शर्मा ने जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएसओ को सौंपी
प्रोपर्टी डीलरों की दबंगई, वक्फ की भूमि पर काट दी अवैध कालोनी
प्रोपर्टी डीलर धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियों को बसाकर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहें है अमरोहा (डेस्क)। शहर को व्यवस्थित ढंग से बसाने के लिए शासन ने महायोजना को मंजूरी दी है। लेकिन शहर में जमीन कारोबारी धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियों को बसाकर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। इतना ही नहीं, वक्फ की जमीन पर भी अवैध कॉलोनी बसाने के लिए प्लॉटिंग शुरू कर दी। विनियमित क्षेत्र प्राधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद अब मामले में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। Advertisement शहर के सुंदरीकरण एवं व्यवस्थित ढंग से बसाए जाने के
बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान, BJP सत्ता में नहीं कर पाएगी वापसी
अमरोहा (डेस्क)। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दावा किया कि अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी की तरह भाजपा ने केंद्र की ज्यादातर जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर संदेह जाहिर किया है। उन्होंने रविवार को एक जनसभा के दौरान दावा किया, ‘अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए तो इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस नहीं आने वाली। Advertisement बसपा प्रमुख ने रविवार को अमरोहा में पार्टी उम्मीदवार मुजाहिद हुसैन और गाजियाबाद
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: 12वी में दूसरा स्थान पर अमरोहा की काजल तो मुरादाबाद की सुहेला सातवे स्थान पर
Advertisement जरीस मलिकमुरादाबाद (डेस्क)। अमरोहा की काजल सिंह ने इंटर की मैरिट लिस्ट में संयुक्त तौर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मुरादाबाद की सुहेला परवीन प्रदेश की सूची में सातवें स्थान प्राप्त हुआ है। अमरोहा की काजल सिंह को इंटर की मैरिट लिस्ट में संयुक्त तौर पर दूसरा स्थान मिला है। उनके पिता राम बहादुर सिंह शिक्षक हैं। वह इन दिनों नौगांवा सादात क्षेत्र के जब्दा इंटर कॉलेज में तैनात है। मुरादाबाद की सुहेला परवीन को इंटर में प्रदेश की सूची में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्हें 500 में से 483 अंक मिलें हैं। रामपुर में हरि इंटर
देश में मुफ्त राशन,विश्व में बज रहा डंका
अमरोहा/गजरौला (डेस्क )। अमरोहा जिले के गजरौला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में सुरक्षा वातावरण है। पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भुखमरी के हालात हैं। जबकि, भारत में मुफ्त राशन दिया जा रहा है। Advertisement लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ प्रधानमंत्री ने दस सालों में नए भारत की संकल्पना की नींव रखी है। योगी आदित्यनाथ ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि आज वासुदेव नगरी में देश के पीएम का आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए
दानिश के सहारे कांग्रेस अमरोहा में करेंगी अपनी जमीं तैयार
अमरोहा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे दानिश अली अमरोहा (डेस्क)। आखिर वही हुआ जिसकी उम्मीद थी। कांग्रेस ने दानिश अली अमरोहा से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही हाथी की सवारी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा लिया था। लेकिन उनके लिए कांग्रेस के 40 साल के सूखे को खत्म करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। क्योंकि कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी उनको टिकट दिए जाने की मुखालफत कर रहे थे। 2019 में दानिश अली जनता दल (एस) को छोड़कर बसपा शामिल हो गए। जिसके बाद वह अमरोहा से टिकट लेने में कामयाब रहे। इस चुनाव में
67 वर्षों में अमरोहा लोकसभा सीट से नहीं जीती कोई महिला
17 वार हो चुका है लोकसभा चुनाव, 236 प्रत्याशियों ने अब तक आज़माई किस्मत अब तक छह महिलाओं ने आजमाई किस्मत सभी को मिली हार अमरोहा (डेस्क)। एक बार फिर जनता दरबार में उम्मीदवार नतमस्तक हैं। अमरोहा लोकसभा सीट के पिछले 72 साल के इतिहास में ये 18वां चुनाव है। 1952 से 2019 तक चुनाव मैदान में 236 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। इसमें आधे से अधिक निर्दलीय उम्मीदवार रहे थे। अन्य प्रमुख राजनीतिक दल और क्षेत्रीय पार्टियों के प्रत्याशी ने संसद पहुंचने के लिए जोर लगाया था। इस बार भाजपा और बसपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
सीएम केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में PIL दायर, क्या है पूरा मामला?
नई दिल्ली (डेस्क)। गिरफ्तारी के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तीफा न दिए जाने के विरुद्ध हिंदू सेना (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाईकोर्ट में पीआइएल दायर कर दी। इसके माध्यम से केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की गई है। यादव का कहना है कि जेल में रहते हुए मुख्यमंत्री गोपनीयता की शपथ का सम्मान नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास से फाइलें कई हाथों से होकर गुजरेंगी। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दो घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार
राज्य कर की टीमों ने रामपुर-अमरोहा जिले में बीड़ी की पांच फार्मों में की छापेमारी
साढ़े तीन करोड़ की टीमों ने चोरी पकड़ी, एक करोड़ कारोबारियों से तत्काल जमा कराए मुरादाबाद (डेस्क)। राज्य कर की टीमों ने रामपुर और अमरोहा जिले की बीड़ी की पांच फर्मों में बुधवार को छापा मारकर साढ़े तीन करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है। इस दौरान दोनों जिलों के कारोबारियों ने एक करोड़ एक लाख रुपये तत्काल जमा कर दिए। राज्य कर की टीम अभी फर्मों की जांच कर रही है। राज्य कर के अपर आयुक्त ग्रेड-1 आर ए सेठ को पता चला कि मंडल के बीड़ी कारोबारी बोगस फर्मों से कारोबार कर जीएसटी चोरी कर रहे हैं। इस
अमरोहा सांसद दानिश अली ने छोड़ा बसपा का साथ, कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा को एक ओर बड़ा झटका अमरोहा (डेस्क)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में बहुजन समाज पार्टी और जम्मू-कश्मीर में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यूपी के अमरोहा से बसपा के सांसद दानिश अली बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता लाल सिंह ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया। दोनों को ही दिल्ली में पवन खेड़ा ने पार्टी में शामिल कराया। दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलते सांसद दानिश अली उधर, अमरोहा लोकसभा सीट पर कांग्रेस को लेकर सभी की नजरें लगी हुई हैं। अब तक बसपा और
अमरोहा में भाईचारे की मिसाल कायम कर रहा मुस्लिम परिवार
होली की टोपी अमरोहा की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल होली त्यौहार पर बेचने के लिए टोपी बना रहे मुस्लिम परिवार सरकार की कहानीअमरोहा (डेस्क)। होली भले की हिंदुओं का त्योहार है मगर इसमें रंग भरने का काम तीन मुस्लिम परिवार भी कर रहे हैं। शहर के तीन मुस्लिम परिवार पुश्तों से होली की टोपियां बनाकर अमरोहा ही नहीं बल्कि देश के अलग अलग राज्यों में सप्लाई कर होली में रंग भर रहे हैं। होली की टोपी अमरोहा की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है। इस बार भी यह हुरियारों के सिर पर इनकी टोपी नजर आएगी। होली पर अमरोहा की टोपी
अमरोहा के डिडौली में पानी को तरसी रहें लोग, टंकी बनी शोपीस
अमरोहा (डेस्क)। अमरोहा के डिडौली में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के उद्देश्य से पानी की टंकी लगवाई गई थी। जिससे क्षेत्रवासियों को साफ-सुथरा पानी मिल सके। विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से डिडौली में भी पानी की लगाई गई, लेकिन जल निगम की अनदेखी के चलते टंकी शोपीस बनकर रह गई है। लगभग 13 वर्ष पूर्व 2011 में जल निगम ने करोड़ों की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया था। तब लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने की आस जगी थी। उस समय जल निगम के कर्मचारियों ने पाइपों के माध्यम से घर-घर टोंटियां भी लगा दी