जिला सहकारी बैंक के पास ईदगाह रोड़ पर बनके लाल मार्केट में चल रहा संचालक रोहित कुमार का फर्जीवाड़ा

मुरादाबाद। बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक अधीक्षक के संरक्षण में एक ओर पैथोलॉजी लैब का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है जो डायमंड पैथोलॉजी लैब के नाम से ईदगाह रोड़ स्थित, सहकारी बैंक के पास बनके लाल मार्केट में संचालित है। संचालक का कहना है कि सीएमओ कार्यालय में मेरे नाम से पंजीकरण है। जबकि उसने डीएससी, एमएलटी का डिप्लोमा किया है।

जिले में अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों का मकड़जाल धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। बिलारी की अगर हम बात करें तो एक दर्जन से अधिक बिना रजिस्ट्रेशन के लैब संचालित है जहां पर अनट्रेंड स्टाफ मौजूद है और टैक्नीशियन ही अपने हस्ताक्षर से रिपोर्ट बना कर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। विश्वास करके मरीज़ अपना रिपोर्ट के आधार पर उपचार कराता है जबकि वह रिपोर्ट आधी अधुरी ही होती है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
ऐसी एक डायमंड पैथोलॉजी लैब है जो ईदगाह रोड़ स्थित, सहकारी बैंक के पास बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रही है। जहां पर अनट्रेंड स्टाफ मौजूद है और डोर टू डोर जाकर मरीजों के सैंपल लेता है और बायोमेडिकल बेस्ट कचरें को वहीं फैंक देता है। संचालक रोहित कुमार से जब इस संबंध में पक्ष जाना तो बताया गया कि बीएससी एमएलटी के डिप्लोमा पर सीएमओ दफ्तर में मेरे नाम पर ये लैब पंजीकृत हैं। जबकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
वहीं सीएमओ डा कुलदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नाम से कार्यालय में बिलारी की कोई लैब पंजीकृत नहीं है। जांच कर जल्द कार्यवाही चिकित्सक अधीक्षक बिलारी से कराई जाएगी। यदि लैब को उनका संरक्षण मिला है तो नोडल अधिकारी डा संजीव बेलवाल के द्वारा टीम भेजकर वैधानिक कार्यवाही कराई जाएगी।