बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल में संचालक करता था मरीजों के आप्रेशन

मुरादाबाद। एडी हेल्थ के निर्देश पर अपंजीकृत नर्सिंग होम पर मजबूती के साथ एसीएमओ डा संजीव बेलवाल ने ताला लगा दिया। आशियाना स्थित फेस फर्स्ट में श्रीराम मूर्ति नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायत की गई थी। अफसरों की सिफारिशों के जद्दोजहद के बाद आज स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी बताती है कि कांठ रोड स्थित आशियाना फेस फर्स्ट में श्रीराम मूर्ति नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। यहां मरीजों को आप्रेशन कराने की आधी अधुरी सुविधा थी। करीब पंद्रह दिन पूर्व शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डा. अमित सक्सेना के नेतृत्व में नर्सिंग होम कार्यवाही करने के लिए गई थी लेकिन दो प्रशासनिक अधिकारियों की सिफारिश कार्यवाही में बाधक बन गई और टीम को वापिस लौटना पड़ा।

हालांकि जांच में टीम ने नर्सिंग होम को अपंजीकृत पाया और अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की। शिकायत कर्ता विरेन्द्र कुमार भारती ने कार्यवाही न होने पर एडी हेल्थ कार्यालय में जाकर अपनी पुनः शिकायत दर्ज कराई। जिस पर फिर एक स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया और सोमवार को नोडल अधिकारी डा. संजीव बेलवाल ने कमान संभाली और नर्सिग होम को अपंजीकृत होने पर सील लगा दी।


संचालक से जब इस संबंध में फोन पर पक्ष जानना चाहा तो काॅल रिसीव नहीं की गई। वहीं नोडल अधिकारी। डा. संजीव बेलवाल ने भी मीडिया को अपना पक्ष देने से साफ इंकार कर दिया। उधर सूत्रों ने बताया कि जल्द ही अपंजीकृत नर्सिंग होम की सील टूट जाएगी क्योंकि अपंजीकृत होने के बावजूद औषधि विभाग और सदर तहसील के अधिकारी सिफारिश कर रहे हैं।