///

संभल की गालीबाज लड़कियां गई जेल, सोशल मीडिया पर परोसती थीं अश्लील कंटेंट?

15 mins read

मुरादाबाद/संभल। संभल की असमोली थाना पुलिस ने गांव शहबाजपुर कलां निवासी मेहरूल निशा उर्फ परी और उसकी बहन महक व साथी अमरोहा के थाना डिडौली अंतर्गत जोया निवासी हिना व गांव भवालपुर निवासी जर्रार को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी युवतियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने रुपये कमाने और सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए अमर्यादित कंटेंट चुना था। साथ ही सभी ने अब इस तरह के कंटेंट पर वीडियो नहीं बनाने का वादा किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से जमानत मिल गई।

story of three girls of sambhal arrested on charges of spreading obscenity on social media

पुलिस हिरासत में सभी आरोपी – फोटो : सरकार की कहानी

story of three girls of sambhal arrested on charges of spreading obscenity on social media

निशा उर्फ परी और उसकी बहन महक

सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं वीडियो
एसपी ने बताया कि महक परी के नाम से आईडी बनाई गई थी। इस आईडी से यह दोनों बहनें अपने दो साथियों के साथ मिलकर अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर कर रही थीं। रविवार को असमोली थाने की मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहित चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में गिरफ्तारी की गई है।

कम पढ़ी लिखी हैं बहनें
एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह भी जानकारी सामने आई है कि यह दोनों बहनें कम पढ़ी लिखी हैं। कुछ समय पहले ही इन्होंने आईडी बनाई थी। अमर्यादित कंटेंट की वीडियो बनाने पर ही गांव के लोगों ने विरोध किया था।
 

यह था मामला 
सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स पाने के लिए महक व परी ने मर्यादा की हदें पार कर दीं। असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर कलां की पुलिस ने महक, परी, उनकी सहेली और एक युवक को अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के मामले में सोमवार को हिरासत में लिया था। सभी आरोपियों से पूछताछ की गई। 

ग्रामीणों ने की थी शिकायत
असमोली थाने की मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी के प्रभारी मोहित चौधरी ने रविवार को दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वह शाहबाजपुर कलां में टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ एकत्र दिखाई दी। मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि गांव की दो युवतियां अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर महक परी 143 आईडी से अश्लील वीडियो और रील्स शेयर करती हैं। इसका गांव के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। महिलाएं भी अपमानित महसूस करती हैं। 

सोमवार को हिरासत में लिया गया था सभी को
ग्रामीणों ने कई वीडियो भी चौकी प्रभारी को उपलब्ध कराईं। इसी विरोध को देखते हुए चौकी प्रभारी की तहरीर के आधार पर महक परी की आईडी के नाम व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। रविवार की रात से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। सोमवार को तीन युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया। इनके सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म खंगाले जा रहे हैं।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog