//

ए.टी.एम.बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का संभल में भंडाफोड

10 mins read

एएसपी संभल ने किया प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा, तीन गिरफ्तार

सम्भल। नखासा थाना पुलिस ने ए.टी.एम.बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को एक कार, अवैध चरस, 36 ए.टी.एम.कार्ड, एक स्वाइप मशीन, अवैध शस्त्र व रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना नखासा गजेन्द्र सिंह ने दूसरों के ए०टी०एम कार्ड से धोखा धड़ी कर रुपये निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्त राहुल, आकाश, अनिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्तों के कब्जे से एक सफेद कार होण्डा सिविक,150 ग्राम अवैध चरस, 36 ए०टी०एम कार्ड, एक स्वाइप मशीन, एक नाजायज चाकू बरामद किया ।

इन तीनों के खिलाफ थाना नखासा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि जिन लोगों को एटीएम यूज करना नही आता है ये लोग धोखे से उनका एटीएम बदल देते थे और स्वाइप मशीन से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे और फिर साईबर कैफे पर जाकर बार कोड के माध्यम से साईबर कैफे वाले का कमीशन देकर कैश ले लेते थे।

इन लोगों ने कस्बा जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद कस्बे में 27 फरवरी को SBI बैंक के एटीएम से 12,900 रुपये की ठगी किये जाने की घटना को स्वीकार किया है। इसके अतिरिक्त दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद,बरेली में भी ये गैंग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। घटना के दोरान पुलिस से बचने के लिये इन लोगों ने कई बार अपनी कार का नम्बर भी बदला है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता राहुल पुत्र संतराम निवासी कमल विहार थाना करावल नगर, दिल्ली।आकाश पुत्र महावीर सिंह निवासी जौहरीपुर थाना गोकलपुरी,नई दिल्ली।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog