बीजेपी में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी ने की समर्थकों से अपील, कहा- अपने दरवाजे खुले रखना - Sarkar Ki Kahani
/

बीजेपी में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी ने की समर्थकों से अपील, कहा- अपने दरवाजे खुले रखना

10 mins read

मथुरा (डेस्क)। एक बात तो तय है कि कुछ भी तय नहीं है और ये बात राजनीति में बिल्कुल फिट बैठती है। कल तक बीजेपी की दिन रात आलोचना करने वाले राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी भाजपा से गठबंधन के बाद पहली बार मथुरा पहुंचे।

यहां उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि पुरानी बातें भूलकर अब भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अपने दरवाजे खोल देना।लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं।

इसी बीच जयंत चौधरी मथुरा के मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान ब्रज सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने समर्थकों से कहा, भाजपा के लिए अपने दरवाजे खोल देना। आपकी नाराजगी दूर करने और अपना वादा पूरा करने के लिए हमने दो बार मांट विधानसभा से विधायक का चुनाव लगातार दो बार बहुत ही नजदीकी अंतर से हारे योगेश नौहवार को एमएलसी बनाकर लखनऊ भेजा है।

जो वादा 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मांट क्षेत्र की जनता से किया उसे योगेश को एमएलसी बनाकर पूरा कर दिया है‌। रालोद में वफादारी से कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का सम्मान किया जाएगा।

किसान और मजदूर की उठाते रहेंगे आवाज’
उन्‍होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार में शामिल रहकर रालोद के सभी नेता किसान और मजदूर की आवाज उठाते रहेंगे। राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जो सर्वसमाज के हित में हैं। नवनिर्वाचित एमएलसी योगेश नौहवार ने कहा विधानसभा में पहले से ही रालोद के नौ विधायक किसानों व मजदूरों की आवाज उठा रहे हैं। अब विधान परिषद में भी आपकी आवाज बुलंद होगी।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog