//

मुरादाबाद की सियासी पिच फिर साईकिल चलाएंगे डा. एसटी हसन, अखिलेश ने जताया भरोसा

9 mins read

त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा के कुंबर सर्वेश सिंह एवं बसपा के इरफान सैफी से मिलेगी चुनौती

टिकट मिलने से हसन के समर्थकों में उत्साह


जरीस मलिक
मुरादाबाद (डेस्क)। 2019 के चुनावी समर में बसपा एवं सपा गठबंधन की लहर पर सवार होकर सांसद बने डा0 एसटी हसन 2024 के चुनावी मुकाबले में कांग्रेस सपा गठबंधन के सहारे अपनी दूसरी पारी के लिए जनसमर्थन हासिल करने चुनावी मैदान में उतरेंगे।

टिकट को लेकर समाजवादी पार्टी में चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए पार्टी की ओर से डा0 एसटी हसन के नाम का ऐलान हो गया। उनकी उम्मीदवारी का ऐलान होते ही सपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। सपा में टिकट को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी अटकले चल रही थीं।

कांठ विधायक एवं पूर्व मंत्री कमाल अख्तर की मजबूत दावेदारी की खबरों के बीच सांसद एसटी हसन ने लखनऊ में डेरा डाल रखा था। पार्टी सुप्रीमों एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पूर्व मंत्री आजम खां से मुलाकात के बाद सभी सियासी समीकरण बदल गये तथा पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद को दूसरा टर्म देने का मन बनाते हुए उनके नाम का ऐलान कर दिया।

अपने रणनीतिक कौशल के साथ इस चुनाव को जीतना डा0 एस0 टी हसन के लिए चुनौति है। बसपा की ओर से मुस्लिम प्रत्याशी के ऐलान होने के बाद भाजपा द्वारा पूर्व सांसद कुंबर सर्वेश सिंह को टिकट दिये जाने के बाद मुकाबला काफी टफ होता जा रहा है।

इस टफ मुकाबले को आसान बनाने के लिए कांग्रेस कितनी मदद इस बार सपा की कर पायेगी। यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल समाजवादी पार्टी में डा0 एस0टी हसन के नाम का ऐलान होने के बाद जश्न का माहौल है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog