मुरादाबाद (डेस्क)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट पर भाजपा के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने पहुंचकर अपना नामांकन कराया नामांकन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मौजूदा सांसद एसटी हसन को डेढ़ लाख वोटो से हराऊंगा और अबकी बार पूरा देश भाजपा में है। अबकी बार 400 पार और इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कोई इंडिया गठबंधन नहीं है सिर्फ भाजपा है।
भाजपा प्रत्याशी के साथ भीड़ में मुसलमान भी पूरे जोश के साथ दिखाई दें रहे थे। ऐसा लगता है कि इस बार की तरह भी सर्वेश को मुस्लिम वोट मिलेगा। नामांकन के दौरान मेयर विनोद अग्रवाल और और विधायक कांठ राजेश चुन्नू आदि मौजूद थे।