सुविधा शुल्क लेकर स्वास्थ्य विभाग दें रहा लैबों को खोलने की अनुमति
मुरादाबाद (डेस्क)। स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों का भोजपुर-पीपलसाना में मकड़जाल फैला हुआ है। अनट्रेंड युवक मरीजों का खून निकाल रहें हैं और टैक्नीशियन गलत रिपोर्ट बनाकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इस गैरकानूनी और लाल खून के काले कारोबार से कोई सरोकार नहीं है उसे तो सिर्फ इसके बदले सुविधा शुल्क चाहिए।

जी हां! भोजपुर – पीपलसाना की अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों का हम इसलिए अपनी खबर में प्रमुखता से जिक्र कर रहे हैं क्योंकि इन अवैध लैबों पर बायोमेडिकल वेस्ट (गंदा कचरा) नियमानुसार तौर से निस्तारण नहीं किया जा रहा। खून निकालने के बाद इस गंदे कचरे को या तो कूड़े के ढेर पर या बहती नाली में फैंका जा रहा है। जिससे भोजपुर में बीमारी का ज्यादा प्रकोप रहता है।

मजेदार बात तो ये है कि भोजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब खुली है जहां इस बात की पुष्टि हो सकती है। अनट्रेंड युवक डोर टू डोर जाकर मरीजों का खून चूसकर खुद को बड़ा डाक्टर समझ रहे हैं और टैक्नीशियन रिपोर्ट बनाकर पैथोलॉजिस्ट से खुद को कम नहीं आक रहा।
इन हालातों में स्वास्थ्य विभाग की करनी और कथनी में फर्क क्या है ये आप अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसा नहीं है कि भोजपुर पीपलसाना की करीब एक दर्जन अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों की जानकारी सीएमओ साहब या जिम्मेदार अफसरों को नहीं है लेकिन सुविधा शुल्क के भार ने महकमे के हाथ पैर बांध रखे हैं।
भोजपुर-पीपलसाना की अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब
1- मैक्स पैथोलॉजी लैब
मैन मार्केट भोजपुर
2- अजलीफा पैथोलॉजी लैब
जफर मीठे वाले के बराबर में भोजपुर
3 – अपोलो पैथोलॉजी लैब
टाऊन एरिया टंकी के सामने
4 – लाइफ पैथोलॉजी लैब
प्रमुख मार्केट थाने के पास
5 – जनता पैथोलॉजी लैब
शिव मंदिर वाली गली
6- हबीबी पैथोलॉजी लैब
सीएचसी के सामने
7- मॉडर्न पैथोलॉजी लैब
सीएचसी के सामने
8- एडवांस पैथोलॉजी लैब
पीपलसाना बाईपास
9- दियान पैथोलॉजी लैब
प्राइमरी स्कूल के सामने
10- सुपर पैथोलॉजी लैब
पीपलसाना बस स्टैंड
ये बोले अधिकारी
किसी नेता या समाजसेवी की सिफारिश पर अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों को नहीं चलने दिया जाएगा। बिना रजिस्ट्रेशन के लैब संचालित करना और अनट्रेंड युवकों द्वारा खून निकालना अपराध की श्रेणी में आता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए भोजपुर पीपलसाना में विभाग की टीम अभियान जल्द चलाएगे। अपंजीकृत लैब पकड़े जाने पर थाने में संचालक, स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
डा. कुलदीप सिंह (सीएमओ) मुरादाबाद