//

सपा की रुचि वीरा समेत 13 मैदान में, 30 तक नाम वापसी

8 mins read

सपा सांसद डा. एसटी हसन समेत 5 का पर्चा खारिज

मुरादाबाद (डेस्क)। मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद एसटी हसन समेत पांच लोगों का नामांकन खारिज कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार सभी के हलफनामे समेत अन्य दस्तावेजों में कई खामियां पाई गई है। नामांकन पत्र निरस्त होने वालों में भारत युग पार्टी के प्रदीप यादव, वैदिक समाजवादी पार्टी के संदीप त्रिवेदी, निर्दलीय सरताज आलम और शीशपाल शामिल हैं।

अब 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। 30 मार्च को नाम वापसी के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी। इससे पहले नामांकन के अंतिम दिन यानी बुधवार को सपा प्रत्याशी सहित 12 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इसके साथ ही नामांकन करवाने वालें की संख्या 18 हो गई है। बृहस्पतिवार को जांच के बाद पांच का पर्चा निरस्त कर दिया गया है।


पंजाब कैडर के सामान्य प्रेक्षक आए
मुरादाबाद जिले के चुनाव की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सामान्य प्रेक्षक पहुंच गए हैं। उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की प्राथमिकता से अवगत कराया। पंजाब कैडर के 2000 बैच के आईएएस आफिसर कुमार राहुल सर्किट हाउस पहुंचे।

डीएम मानवेंद्र सिंह और एडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र ने प्रेक्षक से मुलाकात की। नए प्रेक्षक नामांकन का जायजा लेने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्याशियों के बारे में चर्चा की। प्रेक्षक के साथ लाइजनिंग आफिसर राजेश्वर प्रताप सिंह मौजूद थे।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog