//

मुरादाबाद में एक आस्तीन का सांप, जल्द करुंगा खुलासा: एसटी हसन

13 mins read

इस चुनाव में अपमान एक मुद्दा बन सकता है।

अखिलेश यादव कमजोर नहीं हैं वह आजम का लिहाज करते हैं।

मुरादाबाद (डेस्क)। मुरादाबाद से टिकट कटने के बाद सांसद एसटी हसन ने कहा कि अखिलेश यादव कमजोर नहीं हैं वह आजम का लिहाज करते हैं। नामांकन रद्द होने के बाद जनता अपनी जज्बात को काबू में नहीं रख पा रही है। इस चुनाव में अपमान एक मुद्दा बन सकता है।

मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि अखिलेश यादव कमजोर नहीं हैं, लेकिन आजम खां का लिहाज करते हैं। आजम खां बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया में रिपोर्ट आई है कि मेरा टिकट आजम खां ने कटवाया तो हिसाब बराबर हो गया। इसके पहले 2019 में उन्होंने ही टिकट दिलवाया था।

Trending Video

नवजात शिशुओं में बढ़ती बीमारियों को लेकर क्या बोले एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डा.प्रशांत पांडे आप भी जानिए ?

सपा सांसद ने कहा कि टिकट मिलने के बाद शहर के काफी लोग उनके जीतने की दुआ कर रहे थे। दरगाहों पर गए थे। रोजा रखते हुए लोग इबादत कर रहे थे। ऐसे लोगों ने ही वोट देकर मुझे नेता बनाया था। मैंने किसी का कुछ बिगाड़ा नहीं था। इसी कारण लोग मेरे साथ हमदर्दी रखते हैं।

जनता अपनी जज्बात को काबू में नहीं रख पा रही है। इस चुनाव में अपमान एक मुद्दा बन सकता है। कहा कि आजम खां ने 2019 में टिकट दिलवाकर काफी एहसान किया था लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेरा टिकट आजम खां ने कटवाया है।


इसके उल्टे रामपुर में आजम खां अपने करीबी को टिकट नहीं दिला सके। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव कमजोर नहीं हैं, लेकिन आजम खां का काफी लिहाज रखते हैं।

आस्तीन के सांप का खुलासा जल्द करेंगे
सांसद ने कहा कि मुरादाबाद में एक बाहरी नेता आस्तीन का सांप है जो प्रदेश अध्यक्ष को दिग्भ्रमित कर पहले रामपुर ले गया था। उसी ने आने में देर करा दी और मेरा फॉर्म बी समय से नहीं मिल पाया। समय से कागज दाखिल होने पर मेरा टिकट नहीं कट सकता था।

अखिलेश यादव भी उनको काफी चाहते हैं। इसी कारण उनको बगैर सिफारिश किए टिकट मिला था। आस्तीन के सांप का खुलासा वह वक्त आने पर करेंगे। देखते रहिए आगे क्या होता है।

औवैसी का कहा सच हो गया
असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा था कि हसन साहब आपको अखिलेश फाॅर्म बी नहीं देंगे। वह मुस्लिम लीडरशिप को खत्म करना चाहते हैं। वह बात सच साबित हो गई। उस समय हंसी मजाक समझकर ओवैसी की बात टाल गए थे।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog