नई दिल्ली (डेस्क)। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने आरएलडी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी को अपना त्यागपत्र भेज दिया ।शाहिद सिद्दीकी की गिनती रालोद के बड़े नेताओं में होती है। उन्होंने पार्टी के लिए कई अहम पदों पर काम किया। चुनाव से ठीक पहले सिद्दीकी के इस फैसलों को जयंत चौधरी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है ।
शाहिद सिद्दीकी ने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट के जरिए भी दी है। जिसमें उन्होंने लिखा, “मैंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी जी को भेज दिया है। मैं ख़ामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढाँचे को समाप्त होते नहीं देख सकता। मैं जयंत सिंह जी और आरएलडी मैं अपने साथियों का आभारी हूं। धन्यवाद”
बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया को छोड़कर जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो गए हैं। जयंत चौधरी को गठबंधन कोटे से 2 लोकसभा सीटें मिली हैं जिसमें बागपत और बिजनौर शामिल है। पार्टी ने बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है।इसके अलावा एक एमएलसी की सीट भी मिली है