//

क्या मुरादाबाद की नुक्कड़ सभाओं में बिना बुलाए पहुंच रहीं सपा प्रत्याशी रुचि वीरा?

9 mins read

सपा महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी ने कहीं ये बात मैनें नहीं बुलाया खुद आई रुचि वीरा

मुरादाबाद (डेस्क)। लोकसभा 6 से सपा प्रत्याशी रुचि वीर का महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिखावटी जोरदार स्वागत किया। इसके साथ इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत किया। सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके चुनावी मुद्दे विकास शिक्षा रोजगार आदि है ।

पत्रकार ने उनसे सवाल पूछते हो कहा कि डॉक्टर एसटी हसन को टिकट देने के बाद उनका टिकट काट दिया गया, और उसके बाद आपको टिकट दे दिया गया पार्टी किसके लिए वफादार है उन्होंने कहा ये हाई कमान का फैसला है इसमें मैं कुछ नहीं कह सकती।


इसके साथ ही सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने कहा कि कपूर कंपनी पुल के पास फल सब्जी फड़ वालों को हटाया गया है वे लोग 140 साल से वहां पर फल सब्जी के फड़ लगा रहे थे उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें मुरादाबाद का सांसद बनाती है तो वह उन लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे।

Trending video

लोगों की समस्या का हाल करेंगे उन्होंने कहा 140 साल से सब्जी फल के फड़ लगाने वालों को वहां से हटाया गया था,तो दूसरी ओर उन लोगो को शिफ्ट किया जाता
इसके साथी उन्होंने कहा कि जनता अगर उन्हें लोकसभा 6 मुरादाबाद से विजयी बनती है तो वह शिक्षा विकास रोजगार के मुद्दे पर काम करेंगी।

जब पत्रकार ने महानगर अध्यक्ष इकबाल से सवाल पूछा कि रुचि वीरा आई थी क्या फैसला लिया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने रुचि वीरा को नहीं बुलाया वह खुद ही आई थी। इस बयान से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुरादाबाद के मुसलमान और एसटी हसन के समर्थकों में रोष नजर आ रहा है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog