मुरादाबाद (डेस्क)। थाना मझोला लाइनपार माता मंदिर में होली के दिन मारपीट होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। जिसके बाद पुलिस के कार्यवाही करते हुए एक परिवार के दो लोगो को जेल भेज दिया। अब पुलिस ने विपक्षियों की शिकायत पर फिर से एक मुकदमा थाना मझोला में धारा 323, 504, 506 में दर्ज कर हमारे परिवार के चार सदस्यों को नामजद किया है।
रजनी सैनी पक्ष ने पुलिस को अपना पक्ष भी रखा लेकिन पुलिस ने एक नही सुनी। जबकि सच यह है की विपक्षियों ने पहले रजनी के बेटे और भाई से मारपीट की थी और बेटे के गले की चैन भी लूट ली। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी हमने पुलिस को दिखाई। विपक्षी द्वारा जो वीडियो वायरल की गई है वो उन्होंने वही शॉट वायरल किए जो जिसमें विपक्षी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है।
अगर सीसीटीवी की ओरिजिनल वीडियो देखी जाए तो सब साफ पता चल जायेगा। आरोपियों पर मंदिर से घंटे लूटने का आरोप लगाया गया। जबकि हम खुद सनातनी हिंदू है और निरंतर मंदिर की सेवा करते है। ऐसा आरोपियों का कहना है। विपक्षी संजीव, दिनेश भारत पुत्र तोताराम, पारस पुत्र चंद्रपाल, लकी पुत्र भजन लाल ने वीडियो वायरल कर आपसी झगड़े को धार्मिक भावना का रंग देकर हमे बदनाम किया गया है। अब उक्त सभी लोग हमे धमकी दे रहे है।
रजनी पक्ष का कहना है कि पुलिस प्रशासन एक पक्षीय कार्रवाई करके परेशान कर रहा है। निष्पक्ष जांच नहीं कर रहा। क्योंकि दूसरा पक्ष के दंबग प्रवृत्ति का है।