/

हुल्का मेले के कारण लोकोशेड पुल से नहीं गुजरेंगी दिल्ली-मेरठ रूट की बसें

5 mins read

मुरादाबाद (डेस्क)। हुल्का मेले के कारण रोडवेज ने शहर में भीड़ व जाम से बचने के लिए बसों के लिए अस्थायी व्यवस्था बनाई है। अगले कुछ दिन तक दिल्ली व मेरठ रूट की बसें लोकोशेड पुल, चौधरी चरण चौक होते हुए नहीं गुजरेंगी। ये बसें मुरादाबाद डिपो से निकलकर हनुमान मूर्ति तिराहा, बाईपास होते हुए दिल्ली रोड स्थित गांगन पर निकलेंगी।


लाइनपार व दिल्ली रोड के यात्री हनुमान मूर्ति न जाकर गांगन तिराहा से भी बस पकड़ सकते हैं। हुल्का मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण रविवार व सोमवार को शहर में जाम की स्थिति रही। इसे देखते हुए आरएम के आदेश पर बुधवार सुबह 11 बजे से बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया।

मुरादाबाद डिपो के एआरएम नरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि जब तक मेला रहेगा तब तक अमरोहा, मेरठ और दिल्ली जाने वाली बसें लोकोशेड होकर नहीं जाएंगी। ये बसें मुरादाबाद बस अड्डे से निकलकर हनुमान मूर्ति, पंडित नगला, टीपी नगर, मिनी बाईपास, गांगन तिराहा होते हुए अमरोहा, मेरठ और दिल्ली जाएंगी।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog