मुरादाबाद से हर 30 मिनट में संभल के लिए बस उपलब्ध होगी। यह बसें कुंदरकी और बिलारी तक भी चलेंगी।
फिलहाल अभी मुरादाबाद में 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
मुरादाबाद (डेस्क)। अब यूपी सरकार सुगम यातायात की व्यवस्था के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल के संचालन पर फोकस कर रही है। वहीं अब इलेक्ट्रिक बसों को संभल और बिलारी रोड पर संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
Advertisement

मुरादाबाद से हर 30 मिनट में संभल के लिए बस उपलब्ध होगी। यह बसें कुंदरकी और बिलारी तक भी चलेंगी। संभल रोड पर बसों का संचालन शुरू होने से कुंदरकी बिलारी में संभल जाने वाली यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
Advertisement

मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन दलपतपुर से शेरवा चौराहा, दलपतपुर से पाकबड़ा, मुरादाबाद से पीपल साना, मुरादाबाद से सिरसवां दोराहा होते हुए टांडा और पाकबड़ा से हकीमपुर होते हुए शेरवा चौराहे तक हो रहा है। अब जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन संभल और बिलारी रोड पर भी किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
Advertisement

बसों का संचालन शुरू होने से इस रूट के यात्रियों को गर्मी के मौसम में वातानुकूलित बस में सफर करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यात्रियों को मुरादाबाद से संभल तक 45 किलोमीटर के लिए 60 और बिलारी तक 28 किलोमीटर के लिए 45 किराया देना होगा।
Trending video
30 मिनट में इलेक्ट्रिक बस मिलेगी
इलेक्ट्रिक बस के प्रबंधक बाबर खान ने बताया कि मुरादाबाद से संभल और बिलारी रोड पर यात्री रोडवेज बस के किराए में सफर कर सकेंगे। इन दोनों रूट पर यात्रियों को हर दिन 30 मिनट में इलेक्ट्रिक बस मिलेगी। उन्होंने बताया कि संभल और बिलारी रोड पर इलेक्ट्रिक बस चलाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
जल्द ही इन रूट पर ट्रायल भी किया जाएगा। किलोमीटर के हिसाब से संभल और बिलारी में कुंदरकी का किराया जारी कर दिया है। यात्री रोडवेज बस के किराए में एसी बस का सफर कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अभी फिलहाल मुरादाबाद में 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। संभल और बिलारी रोड पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होने से प्रतिदिन 3 से 4000 यात्रियों को फायदा मिलेगा।