डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बयान।
2019 में हमारे मुरादाबाद में हार हुई थी लेकिन इस बार हम 2024 में फिर से जीतने जा रहे हैं
विज्ञापन

मुरादाबाद (डेस्क)। समाजवादी पार्टी कांग्रेस और बसपा को जनता ने निकाल दिया है, समाजवादी पार्टी अब पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगी, क्योंकि उनके कर्म ऐसे हैं, इस वजह से जनता के द्वारा सपा को समर्थन नहीं दिया जा रहा है, कांग्रेस मुक्त देश बनता हुआ भारत बढ़ रहा है, और बसपा का अब कोई भी भविष्य नहीं है। ये बात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुरादाबाद में मीडिया से कहीं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुरादाबाद में लोगों से अपील करते हुए कहा एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बनाना है तो कमाल के फूल को वोट दें, हम भरोसा दिलाते हैं लोगों को जिस प्रकार से दुनिया का विकसित देश आगे बढ़ा है वैसे हमारा भारत भी आगे बढ़ेगा, उत्तर प्रदेश भी आगे बढ़ेगा और मुरादाबाद भी आगे बढ़ेगा-केशव प्रसाद मौर्य।
विज्ञापन

भाजपा के द्वारा लगातार लोगों के बीच में जाकर कार्य किया जा रहा है- केशव प्रसाद मौर्य
अभी तक विपक्ष का कोई भी नेता घर से नहीं निकला है, भाजपा का कार्यकर्ता बूथ स्तर पर परिश्रम कर रहा है, इसीलिए मैं इस बात को विश्वास के साथ कह रहा हूं, 2014 में हम 73 लोकसभा सीट जीते थे, लेकिन 2024 में हम 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

अमेठी से रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा जवाब दिया गया अरे कोई भी चुनाव लाड़ले राहुल गांधी जी के जीजा लाडले उनकी दीदी लाडले उनकी मम्मी लाड़ले लेकिन अमेठी में कमल ही खिलेगा।
विज्ञापन

मदरसा प्रकरण को लेकर केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा कहा गया जानकारी मिली है सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दिया है माननीय न्यायालय के द्वारा जो आदेश दिया गया है उसका सरकार पालन करेंगे।
Trending video
समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन के द्वारा पार्टी के प्रचार को लेकर इनकार कर दिया है जिसको लेकर किए गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा कहा गया भारतीय जनता पार्टी उनके भरोसे नहीं है हम उनके भरोसे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां के भरोसे चुनाव हो रहा है, जनता के आशीर्वाद के भरोसे चुनाव लड़ा जा रहा है।