मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव का बयान
उत्तर प्रदेश (डेस्क)। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। पूर्व सांसद अफज़ल अंसारी, विधायक मन्नू अंसारी और मुख़्तार के बेटे उमर अंसारी के साथ ही अन्य परिजनों से भी मिले।
Advertisement

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी, जो इस दुनिया में नहीं हैं, हम कैसे मान लें कि मुख्तार अंसारी की मौत स्वाभाविक थी। ऊपर वाला न्याय करेगा। जेल में जहर देकर हत्या तो रूस में भी विपक्ष के नेता की भी कर दी गई थी। ये सब को पता है कि ऐसा हो रहा है।

मुख्तार की मौत पर अखिलेश यादव क्या बोले?
मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। सपा सुप्रीमो ने कहा, मुख्तार के परिजनों जो सवाल उठाए हैं उसकी जांच होनी चाहिए। इस सरकार में सबसे अधिक कस्टोडियलडेथ हुई हैं। परिवार की छवी दिखाई जा रही है वो छवि इस परिवार की नहीं हैं। इनके दादा परदादा स्वतंत्रता आन्दोलन में शामिल रहे हैं। सरकार को सच्चाई सामने आनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘…मुख्तार के अंतिम दर्शन में इतने लोग आए थे वो बताती हैं कि वो कितने लोकप्रिय थे। उन्होंने परिवार के लोगों और आम लोगों के लिए कितना काम किया था। ये तानाशाह सरकार हैं इसके सीएम और डिप्टी सीएम की भाषा देखिए अगर सरकार अगले साल फिर से ये सरकार आई तो पुलिस वालों की भी नौकरी भी 2 साल की हो जाएगी।
अखिलेश यादव ने X पर शेयर किए फोटो
वहीं अखिलेश यादव ने भी अपने ‘एक्स’ पर अंसारी के परिवार से मुलाकात के कुछ फोटो शेयर किए हैं। उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, वक़्त देता है दिलासा देकर हाथों में हाथ, यकीन रखो करेगा ऊपरवाला ही इंसाफ़
Advertisement


अखिलेश यादव ने बसपा सांसद व गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफ़ज़ाल अंसारी, विधायक मन्नू अंसारी, मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी और परिवार की महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान अफ़ज़ाल अंसारी ने बताया लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के आने से पूर्वांचल के 28 जिलों में फायदा मिलेगा।