ग्राम देहरी खुर्रम में वन माफियाओं ने सरकार को चुना लगाते हुए काट डाले श्मशान के हरे भरे पेड़

अमरोहा (मुस्तकीम राजपूत)। तहसील नौगांवा सादात क्षेत्र के ग्राम देहरी खुर्रम में दबंगों द्वारा काटे गए श्मशान के पेड़ ग्रामीणों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ग्राम देहरी खुर्रम में वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान ने हमसाज होकर श्मशान के हरे भरे पेड़ों को काट दिया गया है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि बिना वन विभाग के आदेश के पेड़ों का कटान किया गया है। जबकि सरकार एक पेड़ मां के नाम वृक्ष रोपड़ कर जनता को सन्देश दे रही वहीं दबंगों द्वारा सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं।
Advertisment

सरकार बरसात के सीजन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान करने के साथ ही लाखों पौधे लगाने का दम भर रही है। वहीं कुछ लोग हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे। गांव देहरी के श्मशान घाट में पेड़ों की अवैध कटाई के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई वर्षों से यहां लगे हरे-भरे पेड़ों को काट दिया गया है।

गांव देहरी खुर्रम के श्मशान घाट में पेड़ों की अवैध कटाई से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने श्मशान घाट से काटे गए पेड़ो का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रोष जताया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पेड़ों को काटने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।