बिना रजिस्ट्रेशन के रायल हेल्थ केयर अस्पताल संचालित, खुलेआम हो रही भ्रूण हत्याएं और नार्मल डिलीवरी

मुरादाबाद। भोजपुर नगर पंचायत में झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल बड़े स्तर पर फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा है। अपंजीकृत अस्पतालों पर आए दिन मरीजों की मौतें हो रही है और बेखौफ होकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री के कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भोजपुर में सामने आया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के निकट नूरी मस्जिद के पास रायल हेल्थ केयर सेंटर नाम से एक बिना रजिस्ट्रेशन का अस्पताल संचालित है जिसका पंजीकरण सीएमओ दफ्तर में नहीं है। संचालिका रियाना और मुनाजिर दोनों पार्टनरशिप में इस अपंजीकृत अस्पताल को चला रहे हैं। दोनों ही पर मेडिकल की कोई वैध डिग्री नहीं है।
Trending news
सूत्रों से मिली जानकारी बताती है कि बिना डिग्री के ही इस अपंजीकृत सेंटर पर गर्भवती महिलाओं और युवतियों की औजारों और ऐलोपैथिक दवाओं के जरिए गर्भ में पल रहें नवजात शिशु की हत्याएं और नार्मल डिलीवरी बड़े पैमाने पर हो रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।
मरीजों का एकत्रित होने वाला बायोमेडिकल वेस्ट कचरे को नालियों में पानी के जरिए बहाया जा रहा है। जिससे गंदगी के अलावा बीमारी भी फ़ैलने की आशंका है। जिलाधिकारी अनुज सिंह को स्वास्थ्य विभाग की इस हीलाहवाली पर संज्ञान लेना चाहिए।

उधर सीएमओ डा. कुलदीप चौधरी ने बताया कि समय समय पर टीम बनाकर अभियान के जरिए छापेमारी की जाती है और उस दौरान अपंजीकृत अस्पताल और क्लीनिक संचालक बंद करके भाग जाते हैं। यदि रायल हेल्थ केयर सेंटर अपंजीकृत है तो जांच कर अवश्य कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए नोडल अधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा।