कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया था सील
मुरादाबाद (डेस्क)। अपंजीकृत जीवन हाॅस्पिटल के संचालक और स्टाफ ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई सील को जबरन तोड़कर फिर से मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया है। अभी कुछ दिन पहले इस अपंजीकृत अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सील बंद किया गया था।

थाना पाकबड़ा क्षेत्र के डींगरपुर पाकबड़ा रोड़ पर जीवन हाॅस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है। इस अपंजीकृत हाॅस्पिटल में अनट्रेंड स्टाफ कार्य कर रहा है। यूनानी डाक्टर कलीम रब्बानी इस अस्पताल का संचालक बताया जाता है। लेकिन जांच की बात ये है कि हाॅस्पिटल के अंदर चैंबर पर डा. विपिन राज भारती (MBBS, MD) का नाम लिखा है जो चौधरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं।

डींगरपुर रोड़ स्थित इस जीवन हाॅस्पिटल जो अपंजीकृत है उस बिना रजिस्ट्रेशन के हाॅस्पिटल पर नहीं तो फायर विभाग की एनओसी है और न बायोमेडिकल वेस्ट के कचरें का निस्तारण मानकों की तर्ज पर किया जा रहा है।
मीडिया कर्मियों को जब सूचना मिली की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाई गई सील को जबरन तोड़कर अपंजीकृत अस्पताल फिर से खुल गया है तो देखने के लिए पहुंचे तो स्टाफ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसरों से सांठगांठ हो गई है इसलिए सील खोली गई है जल्द ही रजिस्ट्रेशन भी हो जाएगा। फिलहाल डा. विपिन राज भारती शाम को अस्पताल में बैठते हैं।
ये बोले मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह

अपंजीकृत हाॅस्पिटल को किसी हाल में संचालित नहीं होने दिया जाएगा। अस्पताल पर लगी सील तोड़ने का मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है। मैं टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। यदि अस्पताल खुला मिला तो संबंधित थाने में संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।