पूर्व पार्षद सईद अहमद ने जनसभा में किया ऐलान, वोट की चोट से करेंगे रुची वीरा का बेड़ा पार
मुरादाबाद (डेस्क)। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के काजीपुरा स्थित पूर्व छात्र सभा जिलाध्यक्ष फरीद मलिक के आवास पर गंठबंधन प्रत्याशी रुची वीरा की एक बड़ी जनसभा आयोजित की गई। जिसमें दलित, पंजाबी, जाट और मुस्लिम समाज के लोगों ने सैकड़ों की तादाद में जोरदार स्वागत करते हुए गंठबंधन प्रत्याशी को भरपूर समर्थन दिया।
ये क्या बोल गए पूर्व पार्षद सईद अहमद
वार्ड 10 काजीपुरा के पूर्व पार्षद सईद अहमद ने मंच से जनसभा को सम्बोधित करते हुए दो टूक कहा कि मेरे वार्ड की जनता गंठबंधन प्रत्याशी रुची वीरा को निराश नहीं करेंगे। यहां डंके की चोट पर साइकिल को वोट मेरी प्रिय जनता करेंगे। फूल का यहां कोई राग नहीं है हमारी गुल्लक इसका करार जवाब देंगी।

कांग्रेस अल्पसंख्यक के युवा नेता मौ. अहमद ने अपने सम्बोधन में जोरदार भाषण देते हुए भाजपा पर जमकर सियासी तीर छोड़े ओर गंठबंधन प्रत्याशी रुची वीरा के समर्थन में वोट देने की जोरदार अपील की। उन्होंने कहा कि वोट देने से पहले लाॅकडाउन में भूख से मरने वालों को जरूर याद कर लेना? सड़क पर पैदल चलकर अपनी जान गवाने वाले लोगों को जरूर याद कर लेना? यदि तुम बदला लेना चाहते हो उनकी शहादत को जरूर याद करना? अपनी वोट की चोट से मोदी जी को जरूर लाॅकडाउन की तस्वीर याद दिला देना।

सपा के युवा नेता एवं पूर्व छात्र सभा जिलाध्यक्ष फरीद मलिक एडवोकेट ने कहा कि मैं एसटी हसन का अपने क्षेत्र से सबसे ज्यादा वफादार हूं जब मैं आपको खुलकर चुनाव लड़ा रहा हूं तो मेरे वार्ड की जनता रुची वीरा जी आपको निराश नहीं करेंगे। सबूत के तौर पर ये जनसभा इस बात की ओर साफ़ इशारा करती है कि जीत करीब है क्योंकि मेरे द्वारा आयोजित कराई गई जनसभा में आपके सामने हर समाज का जिम्मेदार नागरिक यहां बैठा है और आपको अपना सांसद देखना चाहता है।
वर्तमान पार्षद के भाई प्रमोद कुमार ने हाथ जोड़कर गंठबंधन प्रत्याशी रुची वीरा को वोट देने की अपील की और कहां कि मेरा जाटव समाज कल भी कांग्रेस के साथ खड़ा था और आज भी गंठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में वोट करेंगा।
Advertisement

वहीं दलित समाज के नेता कमल सिंह ने अपने जोरदार भाषण से ये साबित कर दिया कि जाटव समाज इस पर गंठबंधन प्रत्याशी को वोट देगा। बसपा और भाजपा जाटव समाज के वोट को भूल जाएं यहां सिर्फ साईकिल ही चलेगी।

गंठबंधन प्रत्याशी रुची वीरा ने जनसभा को आखिर में सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं जरूर एक महिला हूं लेकिन मेरी ताकत और हिम्मत किसी मर्द से कम नहीं है। मैं बाहरी प्रत्याशी नहीं हूं मुरादाबाद की मेरी पैदाइश है और लोकसभा क्षेत्र के बढ़ापुर की रहने वाली हूं। मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में ही मेरा घर है। जब भी मुझे याद करोंगे मैं हाज़िर हो जाऊंगी। मुझे वोट करने से पहले मेरी पहचान जरूर बिजनौर की जनता से कर लेना। सियासत से मेरा पुराना नाता है एक बार विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं हूं और आपका साथ मिला तो संसद में आपकी आवाज बनूंगी।
वहीं बसपा छोड़ सपा प्रत्याशी के समर्थन में मौ. यामिन मलिक ने अपना भरपूर समर्थन रुची वीरा को दिया। रुची वीरा समर्थन लेने के यामिन मलिक के आवास पर पहुंची थी। जहां उन्हें सम्मान तो मिला ही बल्कि समाजवादी पार्टी में एक मजबूत सिपाही में जोड़ दिया।
Advertisement

बताते चलें कि यामिन मलिक बसपा से पिछले निकाय चुनाव में मेयर का चुनाव लड़ें थे लेकिन हार गए थे। काजीपुरा और आसपास के क्षेत्र में एक मजबूत पकड़ रखते हैं यामिन मलिक और पुराने सियासी खिलाड़ी भी हैं। फिलहाल एक मजबूत जनसभा काजीपुरा में रुची वीरा के समर्थन में सम्पन्न हुई।