/

यूपी के मुख्यमंत्री ने अपने 23 मिनट के भाषण में सिख समाज, बिश्नोई समाज व अन्नदाता को दी धार

23 mins read

मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री ने बताया टाइगर

बिजनौर (डेस्क)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 23 मिनट के भाषण में सिख समाज, बिश्नोई समाज व अन्नदाता किसानों के साथ-साथ मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भी साध गए। हिंदुत्व व राष्ट्रवाद के मुद्दे को धार देते हुए पिछली सरकारों के दौर में मुरादाबाद में हुए दंगों के साथ-साथ सपा सांसद द्वारा भारत माता की जय न बोलने की बात का जिक्र करना भी वह नहीं भूले।

Advertisement

सिख व विश्नोई समाज को रिझाने के लिए उन्होंने गुरु गोविंद सिंह महाराज की बहादुरी की गाथा का जिक्र करने के साथ-साथ सरकार द्वारा मुरादाबाद में श्री गुरु जंभेश्वर के नाम पर विश्वविद्यालय की सौगात देने की भी बात कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलमपुर गांवड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में सिख समाज को रिझाने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 13 अप्रैल बैसाखी का दिन है। आज के दिन सन 1699 में गुरु गोविंद सिंह महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार-चार पुत्र बलिदान हो गए लेकिन वह देश व धर्म की रक्षा के लिए जूझते रहे।

उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज द्वारा स्थापित खालसा पंथ हिंदुस्तान की सुरक्षा व हिंदू धर्म की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बनकर उभरा था। चार-चार पुत्र बलिदान होने के बाद भी उन्होंने उफ तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की मोदी सरकार ने उनके साहबजादों की स्मृति को जीवंत रखने के लिए 26 दिसंबर के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है।

Advertisement

बिश्नोई समाज को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने मांग की थी कि मुरादाबाद में एक विश्वविद्यालय होना चाहिए। जिस पर श्री गुरु जंभेश्वर के नाम पर विश्वविद्यालय की सौगात मुरादाबाद को दे दी है।

अन्नदाताओं को रिझाने में नहीं छोड़ी कसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को रिझाने के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री ने किसानों की पावन धरा को नमन करते हुए की। दरअसल मुख्यमंत्री जानते थे कि मुरादाबाद लोकसभा के जिस क्षेत्र में वह जनसभा करने आए हैं उस क्षेत्र के आसपास किसानों, सिख समाज व बिश्नोई समाज की खासी भागीदारी है तथा लोकसभा क्षेत्र में इन तीनों की काफी संख्या है। इसलिए मुख्यमंत्री ने अपनी संबोधन ने इन तीनों वर्गों के लोगों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
योगी ने सर्वेश सिंह को टाइगर कहकर पुकारा, अमानगढ़ का जिक्र किया।

Trending viral video

संभल से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने किया महिला टाॅयलेट का इस्तेमाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन की शुरुआत व अंत में भी पूर्व सांसद व मुरादाबाद लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह को टाइगर पुकार कर उनका कद बढ़ा गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि टाइगर के क्षेत्र में आए हैं, तो टाइगर जैसा काम भी तो करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अमानगढ़ को भी एक टूरिज्म का वर्ल्ड क्लास सेंटर बना रही है।

संबोधन में 1980 के दंगों का जिक्र भी किया

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन में मुरादाबाद में 1980 में हुए दंगों का जिक्र करना भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने 2017 तक दंगों की रिपोर्ट को दबा कर रखा। लेकिन उनकी सरकार ने न केवल फाइल खुलवाई बल्कि घटना की सच्चाई को भी उजागर कराया। हिंदुत्व व राष्ट्रवाद के मुद्दे को धार देने के लिए उन्होंने मुरादाबाद के सपा सांसद के बयान का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि सपा का पिछला सांसद कहता था कि भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। उन्होंने कहा कि वह कहता था कि वह ऐसी बात नहीं बोलेगा जो हिंदुओं को अच्छी लगे।

मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचने के बाद जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी व हरिओम शर्मा ने मुख्यमंत्री को पटका पहनाकर स्वागत किया तथा पूर्व सांसद व मुरादाबाद लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह व पूर्व सांसद वीर सिंह ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में डाॅ. भीमराव आंबेडकर की पीतल की प्रतिमा भेंट की।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों