डा. दत्त चिल्ड्रन हाॅस्पिटल भी लिखा रखा है बोर्ड पर, एक बोर्ड पर दो अस्पताल संचालित, क्या कर रहा है स्वास्थ्य विभाग

मुरादाबाद (डेस्क)। मुरादाबाद के एक प्रसिद्ध बच्चों के डाक्टर के नाम का सहारा लेकर एक झोलाछाप डॉक्टर ने बिलारी की ईदगाह रोड़ पर अपंजीकृत अस्पताल वर्षों से संचालित कर रखा है। जहां पर बच्चों की ओपीडी और आईपीडी दोनों गैरकानूनी तरीके से अनट्रेंड स्टाफ और अप्रशिक्षित डाक्टर करता है। कहने को तो इस अस्पताल को निशा चाइल्ड क्लीनिक का नाम दें रखा है लेकिन असल में एक अस्पताल है।

स्वास्थ्य विभाग जिले में कितनी लापरवाही कर रहा है इसका अंदाजा आप इसी खबर से लगा सकते हैं। बिलारी के इस अपंजीकृत हाॅस्पिटल को झोलाछाप डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह संचालित कर रहा है मजेदार बात यह है कि वह अभिलेख और बाहर लगे बोर्ड पर खुद को चाइल्ड स्पेशलिस्ट लिख रहा है। जबकि साहब के पास मेडिकल की कोई डिग्री नहीं है।

कहने को तो बिलारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां मेडिकल आफिसर की तैनाती है लेकिन साहब कभी अपंजीकृत अस्पताल के पास से भी नहीं भटकते हैं। निशा चाइल्ड क्लीनिक के सामने तैमूर नर्सिंग होम भी संचालित है इसका भी रजिस्ट्रेशन सीएमओ कार्यालय में नहीं है। यहां भी झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है।
Advertisement

इन दोनों अपंजीकृत अस्पतालों में न तो कोई प्रशिक्षित चिकित्सक बैठता है ओर न योग्य पैरामेडिकल स्टाफ काम करता है। बायोमेडिकल वेस्ट के कचरें की हम अगर बात करें तो मानकों के विपरित यहां नाले और कूड़े के ढेर पर फैंका जा रहा है।
ये बोले सीएमओ डा. कुलदीप सिंह

आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिली है कि बिलारी ईदगाह रोड़ पर अपंजीकृत अस्पताल संचालित है। जल्द ही दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अवश्य की जाएगी। किसी भी हाल में अपंजीकृत अस्पताल या क्लीनिक को खुलने तक नहीं दिया जाएगा।