बारिश के कारण मुरादाबाद नहीं पहुंचे अखिलेश यादव
मुरादाबाद (डेस्क)। मुरादाबाद के जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा में खराब मौसम के कारण सपा नेता अखिलेश यादव नहीं पहुंच सके। इससे पहले पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा ने मंच ने पुलिस प्रशासन को जमकर खरीखोटी सुनाई। उन्होंने दो टूक कहा कि पुलिस वाले अपनी औकात में रहें , बीजेपी के एजेंट न बने, अपनी बफादारी से नौकरी करें। इसके अलावा भाजपा पर भी हमला बोला।
बारिश ने आज गंठबंधन प्रत्याशी और समाजवादी के समर्थकों के अरमानों पर पानी फेर दिया। क्योंकि अखिलेश यादव के आने से सपाईयों की गुटबाजी खत्म होने के कयास लगाए जा रहे थे। अखिलेश अब 17 अप्रैल को मुरादाबाद आएंगे। वह पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में रविवार को रैली करने वाले थे। सुबह से ही तेज बारिश के कारण उनका हेलीकॉप्टर मुरादाबाद नहीं पहुंच पाया।
जनसभा स्थल पर उन्हें सुनने के लिए सपा कार्यकर्ता मौजूद थे। सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने भाजपा उम्मीदवार पर कई हमले किए। इससे पहले सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पुलिस प्रशासन को खरी खोटी सुनाई।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी हद में रहें और भाजपा के लिए काम करना बंद करें। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा नेता अखिलेश यादव की सभा में आने वाले लोगों और वाहनों को पुलिसकर्मी गलत तरीके से रोक रहे हैं। कहा कि अनुमति के बाद वह लोगों को नहीं रोक सकते।