//

मुझसे मोदी-योगी के बारे में पूंछों मैं छोटे दलों के बारे में कुछ नहीं बोलती : अपर्णा यादव

11 mins read

अपने गलत कामों से आजम खां जेल में हैं यूपी से सपा-कांग्रेस का सूपड़ा साफ

रामपुर (डेस्क)। शाहबाद में आयोजित जनसभा के दौरान मुलायम परिवार की बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने सपा और कांग्रेस पर हमला बोला। अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वह छोटे दलों के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती।

Advertisement

रामपुर के शाहबाद में मंगलवार को जनसभा के दौरान भाजपा नेता और मुलायम यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव ने सपा और कांग्रेस सहित विरोधियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा लोग मुझे अखिलेश यादव के बारे में सवाल न करें, मैं छोटे- मोटे दलों के विषय में कुछ नहीं कहती हूं।

उन्होंने कहा कि मुझसे लोग कहते है आप अखिलेश जी के बारे में बोलिए, मैं उनसे कहती हूं आप मुझे मोदी और योगी के बारे में पूछिए। भारतीय जनता पार्टी के बारे में पूछिए, मैं छोटे-मोटे दलों के विषय में कुछ नहीं कहना चाहती। आजम खान अपने गलत कर्मों की वजह से आज जेल में है।

Advertisement

उन्होंने जनता के लिए काम नहीं किया। बल्कि अपने फायदे के लिए सरकार का इस्तेमाल किया और नतीजा आप लोगों के सामने है। इसलिए आप सब लोग विकास पर चलने वाली पार्टी को चुनें। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को हर क्षेत्र में सम्मान दिलाया है।

Trending vedios

हर क्षेत्र में 33 परसेंट आरक्षण जो की महिलाओं का हक था, वह भारतीय जनता पार्टी ने ही हमें दिलाया है। आज प्रधानमंत्री की वजह से विदेश में भी भारतीय लोगों की पूछ है। हम तेजी से विकास की ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री के विजन पर चलते-चलते यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि 2024 में हम विकसित भारत का निर्माण करेंगे।

Advertisement

मैं आप सबसे यही अपील करने आई हूं कि आने वाली 19 तारीख को आप लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करें। उन्होंने सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी की आड़े हाथों लिया।

कहा कि बाबा साहेब के सम्मान में उन्हें माला अर्पित करनी चाहिए थी। लेकिन सपा बाबा साहेब का सम्मान नहीं करती हैं। उन्होंने कांग्रेस के लिए कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ जाएगा।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog