भोजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ए एस नर्सिंग होम का मामला
Trending vedio
मुरादाबाद (डेस्क)। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का भरपूर फायदा उठाकर झोलाछाप डॉक्टरों ने गली मौहल्लों में अपंजीकृत अस्पताल और क्लीनिक खोला रखें है जहां पर अनट्रेंड स्टाफ की भर्ती हैं। टैक्नीशियन मरीजों का धड़ल्ले से आप्रेशन करते हैं तो अनट्रेंड युवक इंजेक्शन से लेकर मरहम पट्टी करते साफ नज़र आते हैं।
Advertisement

ऐसा ही एक झोलाछाप डॉक्टर का मामला भोजपुर रोड़ स्थित आंवला घाट के हमीरपुर में पकड़ में आया है लेकिन महकमे के जिम्मेदार अफसरों ने कार्यवाही करने की बजाए अपनी आंखें बंद कर ली है। ज्ञात हुआ है कि हमीरपुर में A.S नर्सिंग होम एक महीने पूर्व खोला गया है। जिसका पंजीकरण सीएमओ कार्यालय में नहीं कराया गया है।
Advertisement

बिना पंजीकरण के ही इस अपंजीकृत नर्सिंग होम में ओटी संचालित कर रखी है जहां पर मरीजों के आप्रेशन और बड़े पैमाने पर भ्रूण हत्याएं झोलाछाप कर रहा है। इसका संचालक डा. मोहसिन चौधरी बताया जा रहा है। जिसके पास मेडिकल की कोई डिग्री नहीं है। बायोमेडिकल वेस्ट का कचरा कूड़े के ढेर या नाली में फेंका जा रहा है।
Advertisement

पिछले सप्ताह आप्रेशन के दौरान एक महिला की तबियत बिगड़ गई थी वो गनीमत रहीं कि परिजनों की सूझबूझ से एक निजी अस्पताल में भर्ती कर जान बचा ली गई। चंदों पैसों की खातिर यहां भ्रूण हत्याएं औजारों के जरिए एक महिला झोलाछाप डाक्टर कर रही है।

इस अपंजीकृत नर्सिंग होम पर जिस डाक्टर एके गौतम का नाम लिखा है वह डिग्री के फर्जीवाड़े में जेल जा चुका है। मरीजों को सिर्फ भ्रमित और धोखा देने के लिए इस फर्जी डाक्टर की डिग्री का सहारा लिया जा रहा है यहां प्रेक्टिस करने कोई नहीं आता सिर्फ झोलाछाप डॉक्टर ही ओपीडी आईपीडी और ऑप्रेशन करता है।
ये बोले सीएमओ डा. कुलदीप सिंह

मेरे संज्ञान में ए एस नर्सिंग होम का मामला नहीं है। इसकी जांच चुनाव के बाद कराकर अवश्य कार्यवाही कराई जाएगी। समय समय पर विभाग द्वारा चैंकिंग भी कराई जाती है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित थाने में संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।