दलपतपुर के खरग अक्का डिलारी रोड़, गत्ता फैक्ट्री के निकट अपंजीकृत अस्पताल का मामला
Advertisement

मुरादाबाद (डेस्क)। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से सांठगांठ करके सील तोड़ दी गई और फिर से अपंजीकृत इंडियन हेल्थ केयर एवं जच्चा बच्चा केंद्र खोल दिया। पिछले महीने इस अपंजीकृत हेल्थ केयर पर सील लगाईं गई थी। सील लगाने का मुख्य कारण सीएमओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं होना था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जब इंडियन हेल्थ केयर एवं जच्चा बच्चा केंद्र पर सील लगाने टीम पहुंची थी वहां एक अनट्रेंड युवती द्वारा भ्रूण हत्या करने की सूचना दी गई थी। लेकिन टीम को वह महिला नहीं मिली तो अपने भ्रूण की हत्या अनट्रेंड युवती से करा रही थी। टीम को सिर्फ वहां एक सिजेरियन हुई महिला मिली। जब नोडल अधिकारी ने मौजूद स्टाफ से पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सका।

अभिलेख भी सीएमओ कार्यालय के नहीं दिखा सकें थे। जिसको लेकर एसीएमओ ने ओटी समेत इंडियन हेल्थ केयर पर ताला लगा दिया था। कुछ दिनों तक बंद रहने के बाद संचालक झोलाछाप डॉक्टर मीनज़ार अली ने सीएमओ कार्यालय में जाकर सांठगांठ कर सील तोड़ दी।

आज भी इंडियन हेल्थ केयर बिना पंजीकरण के संचालित है। जहां पर झोलाछाप महिला डाक्टर भ्रूणहत्या कर रही है और टैक्नीशियन सिजेरियन करता है। ये खुली झूठ सिर्फ सीएमओ कार्यालय से ही मिल सकती है वरना योगी सरकार में किसी की इतनी हिम्मत नहीं कि सरकारी सील तोड़कर बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल गैरकानूनी तरीके से संचालित कर लें।
ये बोले सीएमओ डा. कुलदीप सिंह

सीएमओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं था इसलिए इंडियन हेल्थ केयर को सील बंद किया गया था। आज भी चाबी विभाग में रखी है। यदि संचालक मीनज़ार अली ने सील तोड़कर पुनः अस्पताल खोले लिया है तो इसकी जांच कराई जाएगी और मूंढापांडे थाने में संचालक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराईं जाएगी।