नकली नोट बनाने का प्रिंटर,पेपर बरामद, नकली नोट बनाकर बाजारों,दुकानों मे चलाते थे बदमाश

गाजीपुर डेस्क। पुलिस ने नकली नोट बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के करमपुर मोड़ से बदमाशों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गये बदमाशों से 99 हजार 200 मूल्य के नकली नोट बरामद हुये हैं। बरामद नकली नोट 500,200 और 100 रुपये की शक्ल मे है।

बदमाशों के पास से पुलिस ने नकली नोट बनाने का प्रिंटर और पेपर बरामद किया है। पकड़े गये बदमाश नकली नोट बनाकर बाजारों, दुकानों मे चलाने के धंधे मे लम्बे अर्से से लिप्त थे। पकड़े गये बदमाशों पर तमाम केस भी दर्ज हैं।
