बिना रजिस्ट्रेशन के आप्रेशन धड़ल्ले से कर रहा संचालक, सीएमओ साहब खामोश क्यों?
मुरादाबाद (डेस्क)। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एक और अपंजीकृत अस्पताल में इजाफा हुआ है। ये कारनामा एक झोलाछाप डाक्टर ने किया है। अपनी दबंगई के बल पर इस सेंटर पर आप्रेशन धड़ल्ले से कर रहा है और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी चुप है।
Advertisement

मामला ठाकुरद्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत ठाकुरद्वारा काशीपुर रोड़ स्थित नूरानी हेल्थ केयर सेंटर से जुड़ा है। बिस्मिल्लाह होटल के निकट से अपंजीकृत सेंटर में ओटी भी खोली गई है जहां आप्रेशन भी किये जाते हैं। बायोमेडिकल वेस्ट कचरें का निस्तारण मानकों के विपरित हो रहा है। अस्पताल के बाहर एक यूनानी डाक्टर का नाम और डिग्री लिखी है। लेकिन दवाईयां सिर्फ मरीजों को ऐलोपैथिक ही दी जाती है।
Advertisement

संचालक का दावा है कि मेरे इस अपंजीकृत सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम चढ़ भी नहीं सकती क्योंकि मेरे तार सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेताओं से है उन्हीं के आर्शीवाद से मैंने ये अस्पताल खोला है। हर मर्ज के लोगों का उपचार वह बेखौफ करता है।
ये बोले सीएमओ डा. कुलदीप सिंह चौधरी

मुरादाबाद का चुनाव पूरी तरह से निपट गया है अपंजीकृत अस्पताल किसी नेता का हो या दबंग व्यक्ति का, किसी हाल में खुलने नहीं दिया जाएगा। ठाकुरद्वारा की लगातार शिकायत मिल रही है नूरानी हेल्थ केयर सेंटर की भी जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।