//

अमरोहा में इंडिया गंठबंधन प्रत्याशी दानिश अली की जनसभा में हंगामा, कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं में खींचतान

14 mins read

अमरोहा (डेस्क)। ये कैसा इंडिया का गंठबंधन है? ये कैसे भारत जोड़ सकते हैं जब खुद ही एक दूसरे को तोड़ने फोड़ने में लगे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं कांग्रेस, सपा और आप कार्यकर्ताओं की जो एक जनसभा में एक दूसरे के दुश्मन बन गये। मामला अमरोहा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली की जनसभा से जुड़ा है। मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खींचतान और धक्का मुक्की हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी मंच पर मौजूद थे।

किसी तरह बिगड़ते हालात को संभाला गया। खींचतान और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंगलवार की रात नगर पालिका टाउन हॉल में गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जनसभा को संबोधित करने आए थे।

इस दौरान सांसद संजय सिंह, गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली, सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। बड़ी संख्या में लोग जनसभा में शामिल होने आए थे। इस दौरान कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर पुनीत भी मंच पर थे। लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें कुर्सी से उठा दिया।

अमरोहा के रहने वाले साजिद खान ने कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर पुनीत के साथ की जा रही बदसलूकी पर नाराजगी जताई। तभी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं से उनकी झड़प हो गई। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनमें शामिल हो गए।

Advertisement


देखते ही देखते जमकर धक्कामुक्की हुई, एक दूसरे को गाली -गलौज और खींचतान की गई। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। जमकर हंगामा हुआ। जनसभा में मौजूद लोगों ने हंगामे का वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हैरत की बात यह है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली मंच पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मारपीट पर उतारू लोगों को समझने का प्रयास नहीं किया। जनसभा के दौरान करीब आधे घंटे तक हंगामा की स्थिति बनी रही। हालांकि जनसभा में मौजूद कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हुआ।

स्थिति यह है कि गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के अधिकांश कार्यक्रमों में हंगामा हो जाता है। इससे पहले समाजवादी पार्टी कार्यालय पर परिचय सम्मेलन में कार्यकर्ता भिड़ गए थे और जमकर हंगामा हुआ था। जबकि अलविदा जुमे के दिन दानिश अली नौगांवा सादात गए थे, यहां भी समाजवादी पार्टी और अन्य मुस्लिम समाज के लोगों ने उनकी गाड़ी का घेराव कर जमकर हंगामा किया था।

सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि अनुमति लेकर आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मारपीट होने की जानकारी नहीं है। अगर कोई तहरीर देता है तो रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog