Trending vedio
अरविंद कुमार (डिलारी)
मुरादाबाद (डेस्क)। मुरादाबाद के डिलारी में गेहूं के खेत में आग लगने से लाखों रुपये की फसल जलकर स्वाहा हो गई। आग की चपेट में आधा दर्जन से अधिक खेत आ गए। ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी। इस घटना को लेकर आसपास के ग्रामीण भयभीत है।
Advertisement

घटना को लेकर लोगों का कहना है कि गेहूं के खेत में आग लगने से लाखों का नुकसान हो चुका है। योगेंद्र कुमार ने कहा कि 20 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। लेकिन आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने के कारण कोई चिंगारी उड़कर पहुंच गई हो, जिससे फसल में आग लग गई।

खेत के मालिकों ने बताया कि उनके लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। गेहूं की करीब सैकड़ो बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। दोपहर के समय किसान योगेंद्र कुमार के खेत से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया, लोगों ने वहां जाकर देखा तो खेत से आग की लपटे उठ़ रही थी। आग ने धर्मपाल सिंह के खेत को भी अपनी चपेट में ले लिया। उसके खेत में खड़ी गेहूं की फसल भी जलने लगी। ये घटना बिलारी थाना क्षेत्र के गांव डीलरा के निकट की है।