
मुरादाबाद (डेस्क)। (डिलारी) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दे रहे हैं और सख्ती बरतने की हिदायत दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद मुरादाबाद जिले में अधिकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम रिश्वत लेने से नहीं चूक रहे हैं।
Advertisement

ऑफिस में खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल
खुलेआम रिश्वतखोरी का ये वीडियो मुरादाबाद जिले के डिलारी बाल विकास परियोजना कार्यालय के अंदर का बताया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं से वेतन डालने के एवज में रूपये मांग रही है। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रही महिला बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर अपने ऑफिस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से वेतन डालने के एवज में कागजों पर रुपये रखने का इशारा करती नजर आ रही है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने पर्स से कुछ पैसे निकालकर देती है। उसके बाद सुपरवाइजर उस कागज को मोड़कर अपनी जेब में रखती दिखाई दे रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इस संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा सिन्हा से फोन पर बात की गई तो उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिला कार्यक्रम अधिकारी अतिरिक्त प्रभार प्रीति सिंह बताया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।