/

प्रोपर्टी डीलरों की दबंगई, वक्फ की भूमि पर काट दी अवैध कालोनी

7 mins read

प्रोपर्टी डीलर धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियों को बसाकर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहें है

अमरोहा (डेस्क)। शहर को व्यवस्थित ढंग से बसाने के लिए शासन ने महायोजना को मंजूरी दी है। लेकिन शहर में जमीन कारोबारी धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियों को बसाकर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। इतना ही नहीं, वक्फ की जमीन पर भी अवैध कॉलोनी बसाने के लिए प्लॉटिंग शुरू कर दी। विनियमित क्षेत्र प्राधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद अब मामले में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Advertisement

शहर के सुंदरीकरण एवं व्यवस्थित ढंग से बसाए जाने के लिए शासन द्वारा महायोजना को मंजूरी दी गई है। आदर्श आचार संहिता हटने के बाद इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। लेकिन जमीन कारोबारी अव्यवस्थित एवं नियम विरुद्ध अवैध कॉलोनियों को बसाकर शहर की सूरत को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। बिना ले आउट पास कराए एवं जरूरी सुविधाएं दिए धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियों को बसाने के लिए प्लाॅटिंग की जा रही है।

Advertisement

इतना ही नहीं, तकिया मोती शाह में जमीन कारोबारियों ने एक वक्फ की जमीन में भी कॉलोनी बसाने के लिए प्लाटिंग शुरू कर दी। न तो उसका ले आउट पास कराया गया और न ही वहां जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई है। विनियमित प्राधिकारी द्वारा मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। अब मामले में जुर्माने के कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog