मां के साथ ऑटो से हॉस्पिटल जा रहा बच्चा
Moradabad News। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने 5 लाख रुपये की हियरिंग डिवाइस एक छह वर्षीय बच्चे के कान से लूट ली। बच्चा अपनी मां के साथ आटो में बैठकर निजी अस्पताल जा रहा था। दिनदहाड़े इस लूट की वारदात ने पुलिस महकमे के अधिकारियों में खलबली मचा दी क्योंकि हर चौराहे पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगा रखें है। इसके बावजूद बदमाशों ने बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दे डाला।

जानकारी के अनुसार बच्चा अपनी मां के साथ टीएमयू हॉस्पिटल स्पीच थेरेपी कराने जा रहा था। फिलहाल, शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
Trending video
दरअसल, कटघर थाना क्षेत्र के कमला विहार पीतलनगरी निवासी अधिवक्ता नकुल सिंह का छोटा बेटा राघव राजपूत जन्म से हियरिंग प्रॉब्लम का शिकार है। वह सुनने के साथ बोल भी नहीं पाता है। ऐसे में केंद्र सरकार की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग डिसेबिलिटीज की एडीआईपी योजना के तहत 2023 के अगस्त महीने में दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी की गई थी। जिसके बाद राघव अपनी मां के साथ अक्सर टीएमयू हॉस्पिटल स्पीच थेरेपी के लिए जाता रहता है।

लेकिन बीते दिन मां कुसुमलता जब अपने बेटे राघव को ऑटो से लेकर टीएमयू हॉस्पिटल जा रही थीं, तभी रेलवे स्टेशन के पास बाइक सवार दो युवक आए और राघव के कान से डिवाइस निकाल लेकर भाग गए। इससे पहले राघव और उसकी मां कुछ समझ पाती बाइक सवार मौके से फरार हो गए।