किसानों के खेतो से नलकूपों की मोटर चोरी कर ले गए, चोर
गुस्साएं किसानों ने ट्रैक्टर -ट्राली से पहुंचकर किया थाना छजलैट का घेराव

छजलैट डेस्क (जितेन्द्र कुमार))। मुरादाबाद के छजलैट ब्लॉक के गांवों के किसानों ने शुक्रवार को थाना छजलैट पहुंच कर पुलिस का घेराव किया। किसानों का आरोप था कि चोर ट्यूबबैल से मोटर चोरी की वारदातें आए दिन हो रही है और पुलिस शिकायत के बावजूद चोरों को पकड़ नहीं रहीं।

छजलैट ब्लॉक के किसानों की माने तो खेतों से आए दिन नलकूपों की मोटर चोरी हो रही है लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है, हमने पहले भी कई बार थाना छजलैट पुलिस को मोटर चोरी की घटनाओं के बारे में अवगत कराया था और लिखित में सूचना दी थी , लेकिन 15 दिन के अंदर चोरों ने दो तीन बार कई सारे किसानों के खेत से मोटर चोरी को अंजाम दे दिया।
Trending video
क्षेत्र के किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना छजलैट पुलिस की कही न कही लापरवाही है जो थाना छजलैट क्षेत्र में चोरों द्वारा मोटर चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है, किसानों ने कार्यकर्ताओ ने थाना छजलैट पुलिस से कहा कि अगर नलकूपों से चोरी की गई ट्यूबवैल की मोटरों का जल्द से जल्द खुलासा नहीं किया गया तो किसान यूनियन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर राजपाल सिंह, राजवीर सिंह, मदनपाल सिंह, ओमपाल सिंह,विक्रम सिंह, शोभित सिंह, डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह, अरुण सिंह, सुनील कुमार ,रोहित सिंह, कुशल ,रोबिन कुमार ,जयवीर सिंह ,राजेंद्र सिंह ,सुनील सिंह, बंटी कुमार,आदि लोग मौजूद रहे