
ग़ालिब हुसैन संवाददाता
अमरोहा (गजरौला)। सरकार की मंशा है कि गरीब और मजदूर लोगों को मुफ्त राशन वितरण किया जाए और ताकि कोई भूख से न मरें। लेकिन राशन डीलर है कि गरीबों को राशन के बदले ईंट पत्थर मिलाकर बांट रहें हैं। एक राशन डीलर की इस करतूत को एक व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर शिकायत कर दी। जिसमें राशन वितरण करने वाला शख्स बुरी तरह फंसे गया।

गजरौला में राशन की जगह पत्थर तौलकर पर्ची निकालने के मामले की जांच में राशन डीलर फंस गया है। पूर्ति निरीक्षक प्रीति शर्मा ने जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएसओ को सौंपी है। अब जिला पूर्ति अधिकारी ही मसले में अगला कदम उठाया जाएगा।
गजरौला ब्लाक क्षेत्र के गांव महेशरा निवासी कुसुम देवी पत्नी ज्ञान प्रकाश गत गुरुवार की सुबह स्वजन के साथ राशन लेने के लिए डीलर वीरो देवी के घर गई थी। डीलर ने ई-पोश मशीन में उनका अंगूठा लगवाया था।
Trending vedio
आरोप था कि राशन की बजाय दो कट्टों में भरे ईंट-पत्थर कांटे पर रख दिए, जिससे पूरा वजन हो गया था और मशीन से राशन तोलने की पर्ची निकल गई थी। जब राशन मांगा था तो डीलर के परिजनों ने दो-तीन दिन बाद आकर ले जाने को कहा था।
इस घटना का ग्रामीणों ने स्टिंग कर डाला था और उसकी वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। इसके बाद राशन कार्ड धारक के परिजनों ने टोल फ्री नंबर 1076 पर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।

मामला सुर्खियों में आते ही अधिकारी सख्त हो गए थे। डीएसओ ने मामले की जांच धनौरा पूर्ति निरीक्षक को सौंप दी थी। पूर्ति निरीक्षक ने गांव में जाकर जांच पड़ताल की थी।
शिकायतकर्ताओं व ग्रामीणों के भी बयान दर्ज किए थे। जांच में डीलर फंस गया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीएसओ को सौंप दी है। इधर डीएसओ ने कहा है कि जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।