Advertisement

मुरादाबाद (डेस्क)। गलशहीद थाना क्षेत्र की लंगड़े की पुलिया निवासी एक सिरफिरे आशिक से तंग आकर एक छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी तो सिरफिरे ने उसको घर से अपहरण करने का प्रयास किया। युवती की मां ने चार के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर पढ़ाई छोड़ी तो आरोपियों ने उसे घर से अगवा करने का प्रयास किया। मां के विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ छेड़खानी, अगवा करने की कोशिश और जान से मारने की धमकी देने में केस दर्ज किया है।

पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कि उसकी बेटी सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। जब बेटी स्कूल जाती और आती थी तो गलशहीद के मोहल्ला लंगड़े की पुलिया निवासी अजहर उसे तरह तरह तंग करता था। इसमें आरोपी का बहनोई मुदस्सिर भी उसका साथ देता है। रास्ते में उसके फोटो खींचते और वीडियो बनाते थे।
Advertisement

पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने तक की धमकी दी थी। जिससे तंग आकर छात्रा ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद भी आरोपियों ने पीड़िता का पीछा नहीं छोड़ा। किसी तरह उसका नंबर ले लिया और अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने लगे। पीड़िता बाजार जाती तो आरोपी उसके मां बाप और भाइयों को जान से मारने की धमकी देते थे।
इसके अलावा आरोपियों ने पीड़िता के नाम से फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली। जिस पर भद्दे कमेंट्स व फोटो शेयर किए जा रहे हैं। उसका मोबाइल नंबर भी शेयर कर दिया। आरोपी उसे मुंबई में देह व्यापार कराने और बेचने की धमकी दे रहे हैं।

29 अप्रैल की रात 15 वर्षीय एक किशोर को आरोपी ने मोबाइल लेकर पीड़िता के घर भेज दिया और बात करने को कहा, जब पीड़िता बात करने से इन्कार किया तो आरोपी अजहर, अपने भाई अमन, बहनोई मुदस्सिर और असद के साथ 29 अप्रैल की रात करीब डेढ़ बजे घर में घुस गया और उन्होंने पीड़िता को अगवा करने का प्रयास किया।
युवती की मां ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी धमकी देकर मौके से भाग गए। कोतवाली प्रभारी उषा मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।