पोलिंग पार्टियां मतदान कराने को रवाना
मुरादाबाद (डेस्क)। संभल लोकसभा क्षेत्र के लिए जिले के लिए बिलारी और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सात मई को मतदान होगा। इसके लिए छह मई को मंडी समिति से पोलिंग पार्टियां सोमवार को रवाना की गई। मंडी में पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर वाहनों की व्यवस्था की तैयारी में प्रशासन रविवार को पूरे दिन जुटा रहा। डीएम-एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने मंडी समिति पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

संभल लोकसभा क्षेत्र में जिले की बिलारी और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। लिहाजा दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 783 बूथों पर मतदान होगा। इसमें कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के 436 तथा बिलारी के 347 बूथों पर मतदान होगा। इन सभी बूथों पर मतदान संपन्न कराने के लिए 783 पोलिंग पार्टियां सोमवार सुबह मंडी समिति से विभिन्न वाहनों के माध्यम से बूथों के लिए रवाना की गई।
Trending video
इसके लिए जिला प्रशासन ने 217 भारी वाहनों तथा 75 छोटे वाहनों को अधिग्रहीत किया है। जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह और पीडी सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि अधिग्रहीत सभी वाहनों को तेल डलवाकर मंडी समिति में खड़ा करवाया गया था।
पीडी ने बताया कि मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी समेत चार कार्मिकों को भेजा जाएगा। दस फीसदी कार्मिक रिजर्व में रखे जाएंगे। इस तरह करीब 3400 कार्मिकों को ड्यूटी के लिए मंडी समिति बुलाया गया है।
Advertisement

सोमवार सात बजे इन कार्मिकों को ईवीएम व अन्य अभिलेख के साथ वाहनों से बूथ के लिए रवाना किया गया। कार्मिकों को मौके पर मंडी स्थल पर ही अपने तैनाती वाले बूथ की जानकारी दी गई। इसके लिए ड्यूटी पर लगाए गए कार्मिकों को सुबह छह बजे से ही मंडी परिसर में बुलाया गया था।
डीएम मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीना ने भी रविवार मंडी समिति पहुंच कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर सीडीओ, पीडी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, डीएसओ, आरटीओ व मंडी समिति सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
विधानसभावार मतदाता और कार्मिक
विधानसभा कुंदरकी
कुल बूथ 436
मतदान दल 436
कुल मतदाता 391438
सेक्टर मजिस्ट्रेट 39
जोनल मजिस्ट्रेट 04
विधानसभा बिलारी
कुल बूथ 347
मतदान दल 347
कुल मतदाता 358571
सेक्टर मजिस्ट्रेट 27
जोनल मजिस्ट्रेट 04
ईवीएम प्रोटोकॉल का करें पालन, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं निर्वाचन
डीएम मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीना की ने लोक सभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस लाइन में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ चुनाव कार्य में लगाए गए पुलिसकर्मियोें को ब्रीफ किया। इस मौके पर डीएम ने सभी पुलिस अधिकारियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि वह निर्वाचन को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए।
साथ ही ईवीएम के प्रोटोकॉल का शतप्रतिशत अनुपालन हो इसको सुनिश्चित करें। ईवीएम की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर एसएसपी हेमराज मीना, एडीएम (प्रशासन) गुलाब चंद, एडीएम सिटी ज्योति सिंह, एसपी ट्रैफिक के अलावा एसडीएम बिलारी समेत सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।