मुरादाबाद (डेस्क)। तहसील ठाकुरद्वारा के थाना डिलारी क्षेत्र के दो गांवो फोन्दापुर और तुमड़िया कला में तेंदुए ने किया किसानों पर हमला। हमले में दो किसानों समेत आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हुए हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घायलों को आनन फानन में कराया अस्पताल में भर्ती।
आपको बता दें किऋ गन्ने के खेत में किसान दे रहे थे पानी तभी अचानक किसान ने पानी के बरे पर जाकर देखा तो तेंदुए ने किसान पर किया हमला तेंदुए का हमला इतना बढ़ता गया कि दो बुजुर्ग सहित 6 लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बा मुश्किल तेंदुए के चुंगल से किसानों को बचाया और सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहा सभी का उपचार चल रहा है।
