//

संभल लोकसभा चुनाव: घायल हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे एआईसीसी सदस्य

5 mins read

संभल (डेस्क)। लोकसभा क्षेत्र की असमोली विधानसभा क्षेत्र में मतदान वाले दिन घायल हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे एआईसीसी सदस्य हाजी मरगूब। संभल लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा असमोली में 7 मई को मतदान के दौरान हुई मतदाताओं से मारपीट की वजह से ज़ख़्मी हुए पीड़ितों से घंसूरपुर,नेहरोली और ओबरी गाँव में जाकर असमोली से कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार हाजी मरगूब ने हाल चाल जाना उन्होंने कहा कि पीड़ितों का दर्द तकलीफ देखकर बेहद्द अफ़सोस हुआl


संभल पुलिस प्रशासन की ये हरकत बेहद शर्मनाक है, प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए होता है जनता को बिना जुर्म के तकलीफ पहुँचाने के लिए नहीं। हाजी मरगूब ने क्षेत्र की सम्मानित जनता से कहा कि मैं आपके हर दर्द तकलीफ में आपके साथ हूँ।


विधानसभा असमोली 32 से कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार व AICC सदस्य हाजी मरगूब आलम के साथ हाजी मुस्लिम अब्दुल रसीद, हाजी अहमद हसन, गुडड़ू जाटव, मुर्तजा,शईद और नईम चौधरी मौजूद रहे।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog