मुरादाबाद (संभल)। मिट्टी खोदने गई चार महिलाएं मिट्टी की ढांग में दबी, एक की मौत तीन घायल, परिवार में मचा कोहराम, एक महिला की और हालत बनी नाजुक मुरादाबाद निजी अस्पताल में कराया भर्ती।
यूपी के संभल थाना असमोली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरथला की रहने वाली चार महिलाएं मिट्टी खोदने के लिए तालाब पर गई थी वहीं अचानक मिट्टी खोदते समय मिट्टी की ढांग भरभरा करके गिर गई जिसके नीचे चार महिलाएं दबकर घायल हो गई सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
जहां हालत बिगड़ने पर मुरादाबाद टीएमयू निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने एक मृत महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।