//

एक महीने के लिए मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में एक्स-रे बंद, स्पेन से आएगा पार्ट तब काम करेगी मशीन

15 mins read

सैकडों की संख्या में अस्पताल से वापस लौट रहे मरीज

जरीस मलिक
मुरादाबाद (डेस्क) मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल की डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब हो गई है। इस कारण किसी भी मरीज का एक्स-रे नहीं हो पा रहा है। रोजाना 100 से ज्यादा मरीज हताश होकर लौट रहे हैं। इंजीनियर का कहना है कि मशीन का पार्ट स्पेन से मंगाना पड़ेगा।

इसे आने में एक महीना लग जाएगा। हालांकि खराब पुर्जे को भारत में ठीक कराने की कोशिश की जा रही है। ऐसा संभव हुआ तो भी मशीन चलने में 15 दिन लग जाएंगे। इसके कारण जरूरतमंद मरीजों को मजबूरन निजी एक्स-रे सेंटरों पर महंगा शुल्क देना पड़ रहा है।

Trendingvedio

पुलिस केस व मेडिकल वाले मामलों में पुरानी मैनुअल मशीन से एक्स-रे किया जा रहा है। रोजाना की तरह जिला अस्पताल के एक्स-रे कक्ष के बाहर भीड़ लगी रही। ऐसे मरीज लाइन में खड़े थे, जिन्हें एक्स-रे के लिए पांच दिन बाद की तारीख दी गई थी।

Advertisement

इस बार उन्हें निराशा ही मिली।सबसे ज्यादा परेशानी टीबी व ब्रोंकाइटिस के मरीजों को हो रही है। टीबी के मरीज फिर भी सीबी नेट जांच से फेफड़ों की स्थिति पता लगा पा रहे हैं लेकिन अन्य संक्रमण वाले मरीज परेशान हैं। विटामिन-डी व थायराइड की जांच भी नहीं।

आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गत्तों में छिपा कर एक छोटा हाथी में 7 करोड़ ले जाया जा रहा था। टकराने से पलट गया।

Advertisement


जिला अस्पताल में एक्स-रे के अलावा थायराइड व विटामिन-डी की जांच करने वाली मशीन भी खराब है। पिछले कई दिन से महिलाएं व हड्डी रोग से परेशान मरीज जांच नहीं करा पा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इंजीनियर मशीन पर काम कर रहे हैं। जल्द मशीन ठीक कर ली जाएगी। जांचों का लोड ज्यादा होने के कारण मशीन बार बार गर्म होकर खराब हो जाती है। इसका स्थायी समाधान किया जा रहा है।


अस्पताल में नए रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू
लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला अस्पताल में नए रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू किए गए हैं। अब अस्पताल में कुल सात काउंटर हो गए हैं। पहले से मौजूद तीन काउंटर ओपीडी के बाहर हैं। एक काउंटर बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी के सामने संचालित है। इसके अलावा तीन नए काउंटर नेत्र व दंत रोग विशेषज्ञ की ओपीडी के बाहर बनाए गए हैं। टीन शेड में पंखे भी लगाए गए हैं। यहां गर्मी के मौसम में भी लोगों को लाइन में लगने में परेशानी नहीं होगी

एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीनों के रख रखाव की जिम्मेदारी प्रदेश स्तर से ही निजी कंपनी को दी गई है। कोशिश चल रही है कि मशीन का पुर्जा ठीक हो जाए। अन्यथा स्पेन से नया पार्ट मंगाकर कंपनी मशीन चालू करेगी। इमरजेंसी व पुलिस केस वाले एक्स-रे मैनुअल मशीन से किए जा रहे हैं।

  • डॉ. संगीता गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog