हरथला रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित विद्यानगर कालोनी में संचालित है Mumtaaz Health care

Moradabad मुरादाबाद। स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंककर एक महिला झोलाछाप डाक्टर ने अवैध अस्पताल खोल दिया। ये वह महिला ने जिसका अगवानपुर बाईपास पर Ahmad Nursing Home दो महीने पूर्व अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर मुकदमा दर्ज किया था। इस बार इस झोलाछाप महिला ने एक आयुर्वेदिक चिकित्सक बताने वाले डाक्टर को भी पार्टनर किया है। जो यहां मरीजों के आप्रेशन करता है। पिछले दिनों इस फर्जी सर्जन के नर्सिंग होम को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर मुकदमा कराया था। जो आशियाना फेस 1 में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित था।
इस सफेद बिल्डिंग में है अस्पताल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Harthala Railway station रोड़ स्थित विद्यानगर कलोनी में सड़क किनारे रियाइसी बिल्डिंग में अस्पताल खुला है। इस अवैध अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर आप्रेशन किये जा रहे हैं। इस फर्जी अस्पताल की संचालिका झोलाछाप महिला डाक्टर साहिबा मलिक बताई जा रही है। Nizam नामक व्यक्ति के मकान में ये फर्जीवाड़ा चल रहा है।
Advertisement

Harthala Railway station road पर लगें बोर्ड से ज्ञात हुआ कि इस फर्जी अस्पताल को Mumtaaz Health care का नाम दिया गया है। हालांकि जिस बिल्डिंग में ये अस्पताल संचालित है उसके बाहर बोर्ड नहीं लगाया गया है। सीएमओ साहब यहां न बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की सुविधा है और न आपातकालीन हादसों से निपटने के ठोस इंतजाम किए गए हैं।
सिविल लाइन थाने में दर्ज है मुकदमें
BNYS डिप्लोमा धारक साहिबा मलिक और FARJI Surgeon पर लाइन थाने में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी DR Sanjeev Belwal ने एफआईआर दर्ज करा रखी है। इन दोनों पर बिना रजिस्ट्रेशन के धोखाधड़ी जालसाजी करके अस्पताल संचालित करने का आरोप है। इस संबंध में सीएमओ डाक्टर कुलदीप चौधरी का कहना है कि जांच कराकर फिर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।