/

प्रयागराज में इंस्पेक्टर ने गदर काट दिया

6 mins read

Uttar Pradesh। सब लोग CO अनुज चौधरी में ही व्यस्त रहे, यहां प्रयागराज के SHO साहब ने अलग ही गदर काट दी, प्रयागराज के झूंसी के चर्चित SHO उपेंद्र सिंह का तबादला हुआ तो उन्होंने राजाओं की तरह अपनी विदाई ली। देखिये प्रयागराज के झूंसी थाने के SHO उपेंद्र प्रताप सिंह के तबादले के बाद उनकी राजसी विदाई की रील, प्रयागराज के झूंसी थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह को गैर जनपद स्थानांतरण पर यादगार विदाई दी गई।

पहली बार शहर में किसी थानाध्यक्ष को शाही अंदाज में बग्गी पर सवार कर विदा किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं, समाजसेवियों के साथ थाना का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा, उपेंद्र सिंह का नाम झूंसी थाने में बीजेपी नेता मनोज पासी के साथ हुए विवाद के कारण सुर्खियों में आया, जहां उनकी भूमिका की जांच हुई और चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। जहां आमतौर पर तबादले खामोशी से होते हैं, वहीं SHO उपेंद्र प्रताप सिंह की विदाई राजाओं जैसी शान-ओ-शौकत में हुई। बग्गी पर सवार होकर निकलते हुए उन्होंने मानो यह संदेश दे दिया कि यह केवल एक पुलिस अधिकारी की विदाई नहीं, बल्कि उस भरोसे और रिश्ते का सम्मान था, जो उन्होंने अपने कार्यकाल में लोगों के दिलों में कायम किया।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog