/

Moradabad के चौराहों पर गूंजा.. जन गण मन morning 8:30 बजे राष्ट्रगान पर थम गया city

11 mins read

स्वतंत्रता दिवस पर मुरादाबाद देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत जैसे ही जन-गण-मन गूंजा शहर के सभी मुख्य चौराहों पर यातायात थम गया। बड़ी संख्या में लोग एक साथ सड़क पर उतरकर सामूहिक राष्ट्रगान गाते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए।

Advertisement

पीलीकोठी चौराहे पर मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हूटर बजते ही वहां मौजूद भीड़ एक स्वर में राष्ट्रगान गाने लगी। ट्रैफिक पुलिस ने पीलीकोठी समेत महाराणा प्रताप चौराहा, अमरोहा गेट, आशियाना तिराहा, पीवीआर, आजाद नगर तिराहा, बुध बाजार चौराहा, गुरहट्टी चौराहा में लोग जुटे।

इसके अलावा हनुमान मूर्ति तिराहा, इंपीरियल तिराहा, इंदिरा चौक, कपूर कंपनी तिराहा, काशीपुर तिराहा, मधुबनी तिराहा, पीएसी तिराहा, रेलवे स्टेशन, मानसरोवर तिराहा, प्रकाश नगर चौराहा, प्रभात मार्केट, रोडवेज हरपाल नगर, मझोली तिराहा, गांगन तिराहा और मंडी चौक जैसे दर्जनों स्थानों पर 52 सेकंड के लिए यातायात रोककर आयोजन को सफल बनाया।

Advertisement

राष्ट्रगान कार्यक्रम के बाद पूरे शहर के स्कूलों और कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स इंटर कॉलेज, केएल इंटर कॉलेज, एमके इंटर कॉलेज, आरएसएम डिग्री कॉलेज, गर्ल्स पॉलिटेक्निक और डीएवी इंटर कॉलेज समेत तमाम शिक्षण संस्थानों में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।

Advertisement

देशभक्ति गीतों पर नृत्य हुआ तो कहीं देश के वीर सपूतों की गाथा पर आधारित नाटक मंचित किए गए। विद्यार्थियों ने ऐ वतन तेरे लिए, सारे जहां से अच्छा और कर चले हम फिदा जैसे गीतों से माहौल को भावुक कर दिया। कई स्कूलों में छात्रों ने तिरंगे के रंगों की पोशाक पहनकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

प्राचार्यों और अध्यापकों ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की कहानियां सुनाईं और उन्हें देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। जगह-जगह मिठाई वितरण और तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog