जरीस मलिक
मुरादाबाद (डेस्क)। सर्किट हाउस के नजदीक दिल्ली रोड स्थित एक होटल के बाहर रविवार की दोपहर स्क्रैप खरीद के अनुबंध की शर्तों को लेकर दो व्यापारियों के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान कुछ युवकों ने दोनों पक्षों के साथ अभद्रता की। खींचतान में गोरखपुर के व्यापारी के साथ आए दो लोगों के कपड़े भी फट गए।
Advertisement

हंगामे की जानकारी मिलने पर मझोला पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने ले गई। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावर युवकों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक बिजनौर के मैसर्स शांति शुगर इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर अजय कुमार माहेश्वरी और मैसर्स ट्रिनिती मेटल्स के प्रोपराइटर अमरदीप गोयल, निवासी गोरखपुर के बीच प्लांट, मशीनरी एवं उसके स्क्रैप के खरीदने के लिए अनुबंध हुआ था।
Trending video
अमरदीप गोयल ने मझोला पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि रविवार को अजय कुमार माहेश्वरी ने फोन करके उनको होटल के सामने बुलाया ताकि विवाद का निपटारा हो सके। वह अपने परिवार के सदस्यों को लेकर होटल के बाहर पहुंचा।
अजय माहेश्वरी के साथ उनका बेटा अंबुज माहेश्वरी के अलावा संजय अग्रवाल और तीन-चार अज्ञात लोग आए थे। बातचीत के दौरान अजय माहेश्वरी और उनके साथ के लोगों ने दबाव बनाना शुरू किया। आरोप है कि विरोध करने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।
Advertisement

गला दबाने की कोशिश की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। हो हल्ला की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी जान बच सकी। दूसरे पक्ष ने भी इस मामले में तहरीर दी है। थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि अमरदीप गोयल ने आठ करोड़ में बिजनौर में फैक्टरी का स्क्रैप खरीदा है।
पांच करोड़ 28 लाख दे दिए थे। दो करोड़ 72 लाख रुपये बचे हैं। इसी को लेकर होटल के बाहर दोनों पक्षों में विवाद हो गया है। इस दौरान अज्ञात युवक आए थे। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों से बदतमीजी कर दी। इस दौरान अमरदीप गोयल पक्ष के दो लोगों के कपड़े भी फटे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात युवकों की पुलिस तलाश कर रही है।