एक साल की फीस ट्रस्ट द्वारा की गई स्कूलों में जमा
नगर विधायक रितेश गुप्ता की पत्नी अल्पना गुप्ता का सराहनीय क़दम

मुरादाबाद (डेस्क)। नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट पिछले 3 वर्षों से निरंतर मुरादाबाद महानगर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाली गरीबों मेधावी बालिकाओं को 1 वर्ष की फीस का वितरण करती है। इसी क्रम में फीस वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए इस वर्ष भी पंचायत भवन के सभागार में लगभग 200 बालिकाओं को फीस वितरण की गई।
Advertisement

कार्यक्रम में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह एवं एसएसपी हेमराज मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ट्रस्ट द्वारा किए गए गरीब बच्चियों की शिक्षा के लिए उठाये जा रहे हैं इस कदम की खुले मन से प्रशंसा की और नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट की अध्यक्ष नगर विधायक रितेश गुप्ता की धर्मपत्नी अल्पना रितेश गुप्ता और उनकी समस्त टीम को शुभकामनाएं दी।
Advertisement

इस दौरान अल्पना गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब जरूरतमंद बालिकाओं को उनकी पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित बालिकाओं का मार्गदर्शन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा फीस वितरण कर आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने वाली ट्रस्ट की सदस्य डॉक्टर नीतू रस्तोगी, शिवानी सिंह, मोना गुप्ता, बबीता अग्रवाल, सरिका गुप्ता, शिखा जैन, कविता छपरा, चारु भल्ला, सपना अग्रवाल का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।