//

CBSC 2024 परिणाम: अमरोहा के टॉपर्स बनना चाहते हैं अफसर

25 mins read

अमरोहा (डेस्क)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए। हाईस्कूल में लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी अमरोहा के सार्थक सिंह व इंटर में सेंट मेरी स्कूल गजरौला की हसी अग्रवाल ने बाजी मारी। अपनी-अपनी कक्षाओं में दोनों ने जिले में अव्वल स्थान हासिल किए। रिजल्ट को देखकर मेधावियों में खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सीबीएसई के जिला कोआर्डिनेटर राहुल अग्रवाल ने बताया जिले का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है।

10वीं में लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी के सार्थक सिंह ने 495 अंकों (99 प्रतिशत) के साथ पहले पायदान पर रहे हैं। जबकि विक्टोरिया पब्लिक स्कूल के कुनाल चौहान, ब्लू बर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल की काव्या अग्रवाल, राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल कैलसा रोड अमरोहा के मयंक चौधरी एवं राणा इंटरनेशनल स्कूल अमरोहा के वंश चौहान 493 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। एचएसएस पब्लिक स्कूल हसनपुर सिराज अहमद एवं द आर्यंस जोया की अक्षी सिंह तथा राणा इंटरनेशनल स्कूल अमरोहा के अश्विन भारद्वाज 492 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

सृजन पब्लिक स्कूल रामपुर जूनारपुर के जतिन राणा 491 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया। वहीं, सेंटमेरी स्कूल गजरौला की हर्षिता चौहान एवं सेंटमेरी अमरोहा के मोहम्मद समीर 489 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवे स्थान पर रहे हैं। सेंट मेरी गजरौला की नौशीन फात्मा 488 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं हैं। साथ ही ब्लू बर्ड्स धनौरा की भूमि अग्रवाल एवं लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी अमरोहा के हृदयांश दुआ 487 अंकों के साथ सातवें स्थान पर आए।

वहीं, 12वीं में सेंटमेरी स्कूल गजरौला की हसी अग्रवाल ने 490 अंकों के साथ पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। इसके अलावा ब्लू बर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल धनौरा के शगुन शर्मा 487 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। परिणाम की घोषणा होने के बाद छात्र-छात्राएं परिणाम जानने को उत्साहित रहे। रिजल्ट को देखकर मेधावियों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

सीबीएसई 12वीं और 10वीं का रिजल्ट देखने के बाद बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। टॉपर्स बच्चों को विद्यालय में बुलाकर स्वागत किया गया। एचएसएस पब्लिक स्कूल की इंटर की छात्रा अल्फी ने जिले की टॉपटेन सूची में जगह बनाई। जिया अरशद ने 94.6 प्रतिशत, कोमल ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। टॉपर्स छात्र छात्राओं को स्कूल में बुलाकर उनका प्रबंधक राजीव अग्रवाल और प्रधानाचार्य ने स्वागत किया।

इसके अलावा हाईस्कूल के टॉपर्स छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं सुनील कुमार इंटरनेशनल एकेडमी में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा। कक्षा दस में हेमंत वर्धन ने 94.8 प्रतिशत, ज़ैद ने 93.8 प्रतिशत, अंशु चौहान ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के प्रबंधक गोपाल सक्सेना बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं राजेंद्रा एकेडमी की छात्रा तनु चौहान ने हाईस्कूल में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। टॉपर्स बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया।


उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के केंद्र प्रबंधक के बेटे वंश कुमार ने इंटरमीडिएट में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। जेईई मेंस की परीक्षा पास कर चुके वंश कुमार का लक्ष्य आईएएस अफसर बन कर देश की सेवा करना है। बागपत जिले के अहेड़ा गांव निवासी राजकुमार सिंह गजरौला स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के केंद्र प्रबंधक हैं।

Advertisement

उनके बेटे वंश कुमार ने सीबीएसई बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गजरौला का नोबल पब्लिक स्कूल टॉप किया। कहीं पर ट्यूशन भी नहीं पढ़ा। रोजाना आठ घंटे लगातार पढ़ाई की। उन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। जिसकी 26 मई को परीक्षा है। उनका कहना है कि वह आईएएस अफसर बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं।

Trending vedio

शांतिदेवी मैमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम पाठक, मयंक व देव कुमार ने विद्यालय में टॉप किया। हाईस्कूल की परीक्षा में ब्लू बडर्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा काव्या अग्रवाल, भूमि अग्रवाल व आराध्या अग्रवाल ने टॉप किया। हीरा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा वैष्णवी चौधरी, समीक्षा, प्रमित धारीवाल ने अपने विद्यालय को टॉप किया। स्कालर्स होम वर्ल्ड क्लास स्कूल में कृतिका सैनी, नवजीत सिंह व निधि ने टॉप किया। शांतिदेवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में स्वाति, सृष्टि आत्रेय व वर्निका देओल ने टॉप किया। कॉलेज प्रबंधन ने टॉपर्स के साथ सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog